जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये है मुगलसराय-पड़ाव-रामनगर रोड का ट्रैफिक प्लान, 4 दिन में सब कुछ होगा अपडेट

इसी समस्या को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बुधवार को बैठक बुलाकर कल मंडी के व्यापारियों और ट्रांसपार्टरों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी और यातायात प्रभारी को सारी व्यवस्था से अवगत करा दिया।
 

1 बजे से शाम 7 बजे तक कोयला मंडी से पड़ाव तक नो एग्जिट जोन

सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री जारी

सड़क के किनारे नहीं खड़ी होंगी ट्रकें

ट्रैफिक इंस्पेक्टर बोले- 4 दिन में लागू हो जाएगी व्यवस्था

चंदौली जिले में मुगलसराय से पड़ाव होते हुए रामनगर की ओर कटेसर मार्ग तक जाने वाले वाहनों की समस्या और लगने वाले जाम के मद्देनजर चंदौली जिले के पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से एक नया प्लान तैयार किया है, जिसमें चंधासी कोयला मंडी से लेकर पड़ाव तक दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक वाहनों के लिए नो एग्जिट जोन बनाने की योजना तय की गई है। इस दौरान कोई भी भारी वाहन कोयला मंडी से लेकर पड़ाव  की ओर नहीं जा पाएगा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मुगलसराय कोतवाली में कोयला व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के साथ एक बैठक करके आम सहमति से निर्णय लिया गया कि दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक कोयला मंडी से पड़ाव तक नो एग्जिट जोन काम करेगा। वहीं सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक इस मार्ग पर कटेसर तक भारी वाहनों की नो एंट्री पहले की तरह जारी रहेगी। नो एंट्री के दौरान रामनगर के लंका मैदान से सुबह 9 बजे के बाद कोई भी खाली या मालवाहक ट्रक रात 9 बजे तक पड़ाव की ओर नहीं जा पाएगा।

इसके अलावा चंधासी कोयला मंडी से पड़ाव तक पुराने जीटी रोड पर कोई भी ट्रक सड़क किनारे खड़ा नहीं होगा। यदि सड़क किनारे खड़े ट्रक पाए गए तो उनके खिलाफ पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी।

 आपको बता देंगे रामनगर से पड़ाव होते हुए मुगलसराय तक सिक्स लेन और फोर लेन की सड़क के निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते सड़क की खुदाई होने के कारण खड़े वाहनों से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और कई जगह पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण सड़क निर्माण कार्य में भी परेशानी आती है।

इसी समस्या को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बुधवार को बैठक बुलाकर कल मंडी के व्यापारियों और ट्रांसपार्टरों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी और यातायात प्रभारी को सारी व्यवस्था से अवगत करा दिया। साथ ही साथ इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की और उन लोगों को चेतावनी भी दी जो इस व्यवस्था में व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे।

 इस दौरान कोयला व्यापारियों ने मांग किया कि रामनगर से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की नो एंट्री को कम कर दिया जाए, लेकिन पुलिस ने अभी इस बात में कोई राहत देने का मूड नहीं बनाया है। जबकि व्यापारियों की मांग पर वन विभाग के कार्यालय को रात 10 बजे के बजे से रात 12 बजे तक खोलने की बात पर सहमति बनी है। इस पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए यातायात के प्रभारी सुरेंद्र यादव और अधीनस्थ अधिकारियों ने चार दिन का समय मांगा है, ताकि यातायात की नई व्यवस्था को पूरी तरीके से लागू किया जा सके।

इस बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के साथ मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव, प्रमुख कोयला व्यापारी सतीश जिंदल, धर्मराज यादव, कैलाश किशोर पोद्दार, हाजी सिराजुद्दीन, गंगाधर, अशोक पांडेय समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*