जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रक्षाबंधन के पहले पुलिस ने इन पीड़ितों को बांटी खुशियां, पुलिस कप्तान की पहल से खिले चेहरे

कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधिगण तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़िताओं का फालोअप के साथ-साथ उनसे फीड बैक लिया गया तथा विभिन्न स्तरो पर उनके उत्थान हेतु हर सम्भव प्रयास करने का बचन दिया गया।
 

राजनेताओं व अधिकारियों के कलाई पर छात्राओं ने बाँधी राखियां

पहली बार जिले में हुआ ऐसा आयोजन

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को दिया गया लाभ

पीड़ितों को संदेश देने की कोशिश


चंदौली जिले में पुलिस कप्तान अनिल कुमार कई तरह के प्रयोग व कार्यक्रम करके लोगों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं का अधितकम लाभ दिलाने की पहल कर रहे हैं। थाना समाधान दिवस व तहसील दिवस की शिकायतों के बेहतर समाधान के लिए फारमेट बनाने का काम हो या
गैंग बनाकर काम करने वाले अपराधियों के खिलाफ मिशन गैंगस्टर चलाने का काम या फिर फरियादियों के मामले में क्विक एक्शन का काम जिले में दिख रहा है।

Chandauli Police Raksha bandhan
इसके साथ ही रक्षा बन्धन के अवसर पर पुलिस लाईन, चन्दौली परिसर में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के पीड़िताओ, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया जाने के साथ साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना  (कोविड-19) के लाभार्थियों को लैपटाप वितरण के साथ रक्षा सूत्र बन्धन कार्यक्रम सम्पन्न कराकर एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश की।
 Chandauli Police Raksha bandhan
       रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत 21 पीड़िताओं के साथ रक्षाबन्धन व क्षतिपूर्ति सहायता धनराशि की स्वीकृति प्रमाण पत्र के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कक्षा 10वीं व 12 वीं की मेधावी 13 छात्राओं को रू0 5,000/- की धनराशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना  (कोविड-19) के लाभार्थियों को लैपटॉप वितरण के साथ रक्षा सूत्र बन्धन कार्यक्रम किया गया, जिसमें 4 बालिकाओं तथा 1 बालक को लैपटॉप वितरण वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारीगणों के  साथ सभी बालिकाओं तथा अभिभावक ने रक्षा बन्धन उत्सव मनाया।
       Chandauli Police Raksha bandhan
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा केंद्र और राज्य सरकार मातृ शक्ति के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह का संचालित किया जा रहा है। महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं उनके समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधिगण तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़िताओं का फालोअप के साथ-साथ उनसे फीड बैक लिया गया तथा विभिन्न स्तरो पर उनके उत्थान हेतु हर सम्भव प्रयास करने का बचन दिया गया।
        
कार्यक्रम के दौरान विधायक चकिया कैलाश खरवार, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल,  विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  छत्रबली सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  सुखराम भारती, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाईन आशुतोष, क्षेत्राधिकारी सदर  रामवीर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी  प्रभात कुमार तथा पुलिस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*