जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पहली बार रक्षाबंधन पर पुलिस का अनोखा आयोजन, विधायक बोले-हर साल होना चाहिए ऐसा कार्यक्रम

इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सभी माननीय एवं अधिकारीगण को रक्षा सूत्र बांधा गया। अधिकारीगणों द्वारा समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किए गये।
 
 

भाई-बहन के प्यार को कुछ अटूट बंधन में बांधने की पहल

अफसरों में बंधवायी राखियां

छात्राओं को मिले उपहार

सभी ने पुलिस की पहल को सराहा

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षाबंधन के भाई-बहन के प्यार को कुछ अटूट बंधन में बांधने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से एक पहल की गई, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मियों के मौजूदगी में रक्षाबंधन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रात्रि में पूर्णिमा लगने और उस समय भद्रा होने कारण यह कार्यक्रम पहले आयोजित किया गया। गुरुवार की सुबह 7:07 तक पूर्णिमा प्रतिपदा होने के कारण जनपद के दलित एवं जनपद की होनहार  बहनों को सम्मान देने के लिए यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षाबंधन का प्रतीकात्मक कार्यक्रम पहले ही आयोजित किया गया।
         Chandauli Police Rakshabandhan
  बता दें कि रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस लाइन चन्दौली में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से  जनप्रतिनिधिगण विधायक चकिया,  विधायक सैयदराजा व  विधायक मुगलसराय  की गरिमामयी उपस्थिति व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  की अध्यक्षता में जनपद के अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस लाइन चन्दौली  में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Chandauli Police Rakshabandhan

इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सभी माननीय एवं अधिकारीगण को रक्षा सूत्र बांधा गया। अधिकारीगणों द्वारा समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किए गये।
महिला सम्बन्धित अपराध से पीड़िताओं से संवाद कर उनके बारे में फीडबैक लिया गया तथा भविष्य में भी सुरक्षा एवं सहयोग हेतु सभी को आश्वस्त करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत स्वीकृत 21 प्रकरणों में पीड़िताओं अथवा उनके परिजनों स्वीकृति प्रमाण पत्र व सहायता राशि प्रदान की गयी।

Chandauli Police Rakshabandhan

तत्पश्चात जनपद स्तर पर कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की टापटेन 14 छात्राओं को "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम के अन्तर्गत नगद पुरस्कार से पुरस्कृत सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
कोविड काल में अपने माता-पिता को खो चुके 5 बच्चों को मुख्य बाल सेवा योजना (कोविड-19) अन्तर्गत लैपटॉप प्रदान किया गया एवं भविष्य में हर सम्भव सहायता व सहयोग उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया किया गया।

Chandauli Police Rakshabandhan

       विधायक चकिया  कैलाश आचार्य द्वारा कहा गया कि सभी जनपदवासी पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें तो यह निश्चित है कि अपराध और अपराधी कहीं दिखेंगे नहीं।

इस दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा किया गया यह कार्यक्रम जिसमें पीड़िताओं को ढ़ाढस के साथ ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही तो दूसरी ओर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के तहत मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया जा रहा। हम प्रयास करेंगे की ऐसा कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता रहे।
 Chandauli Police Rakshabandhan
विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल  द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि जनता की समस्याओं का हर स्तर से निदान किया जा रहा है, जिसके लिए केंद्र व राज्य की दोनों सरकारें काम कर रही है तथा हर वर्ग को सहायता व सम्मान मिल रहा।
 
इस मौके पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा उपस्थित सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए सभी को पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।

Chandauli Police Rakshabandhan

 पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार  द्वारा प्रेम, विश्वास और समर्पण के पावन पर्व रक्षाबंधन की सभी जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु आश्वस्त किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी  प्रभात कुमार द्वारा कहा गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं के सहायतार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही है। हमारा हर सम्भव प्रयास रहेगा कि इसका लाभ हर किसी तक पहुंच पाए।

Chandauli Police Rakshabandhan

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस व प्रशासन के अन्य समस्त अधिकारी एवं विशिष्टजन द्वारा सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Chandauli Police Rakshabandhan

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*