रक्षाबंधन पर पुलिसकर्मियों ने भी बंधवाई राखी, दिया सुरक्षा व रक्षा का वचन

भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व पर चंदौली पुलिस की तस्वीर
स्नेह के प्रतीक पावन पर्व पर बांधी राखी
देखिए तस्वीरें
चंदौली जिले में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जनपदवासियों की सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों को अपनेपन का एहसास कराने और उनके कर्तव्यों की सराहना हेतु बालिकाओं व महिलाओं द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को राखी बांधी गई। चन्दौली पुलिस द्वारा बहनों को सदैव उनकी सेवा व सुरक्षा में तत्पर रहने का वचन दिया गया।

रक्षाबंधन बांधने वाली बहनों ने कहा कि पुलिस पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्य को निभाते हुए घरों से दूर हमारी सेवा व सुरक्षा में लगी है। हम सबको उनका धन्यवाद व उनकी सेवाओं का सम्मान करना चाहिए।
रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत चन्दौली पुलिस द्वारा लोगों के सुगम आवागमन व सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए व्यापक प्रबंध एवं बाजारों, कस्बों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*