चंदौली पुलिस ने बरामद किए गए 101 मोबाइल फोन, अपने फोन पाकर बोले- Thank U कप्तान साहब
101 गुमशुदा व खोए मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद
सीओ चकिया के निर्देशन में चला अभियान
लोगों को पुलिस लाइन में सौंपे गए फोन
फोन पाकर खुश हो गए लोग
कहा जा रहा है कि ये चोर या फोन पाने वाले इतने शातिर थे कि स्मार्टफोन पाकर उसका लॉक खुलवाकर उसका उपयोग करने लगते हैं। ऐसी स्थिति में अब ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए चन्दौली पुलिस के आला अफसरों ने भी स्मार्ट तरीका अपनाना शुरू कर दिया है।
कहा जा रहा है कि ऐसे लोग जिनके फोन कही गुम हो गये है या चोरी हो गये है। पुलिस ने ऐसे लोगों का फोन बरामद कर पीड़ितों को उनका मोबाइल फोन सौंप दिया है. चन्दौली जिले की पुलिस ने आज जिले भर की अलग-अलग जगहों से चोरी हुए लाखों रुपयों की कीमत के मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे। चन्दौली जनपद की पुलिस ने पिछले कुछ समय से परेशान 101 लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है। ये वो पीड़ित हैं जिनके मोबाइल फोन खो गए या तो चोरी हो गए थे। इसकी वजह से ये सभी लोग परेशान थे। चन्दौली पुलिस की सर्विलांस सेल की मोबाइल रिकवरी टीम ने मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने सोमवार को बताया कि शहर के करीब 101 से अधिक लोगों के फोन गिर गए थे या चोरी हो गए थे। सभी पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी। इतनी अधिक संख्या में मिले प्रार्थना पत्रों को लेकर उन्होंने पुलिस की एक टीम गठित की थी। जिसमे क्षेत्राधिकारी चकिया के निर्देशन में सर्विलांस टीम को मोबाइल फोन बरामदगी का टास्क सौंपा गया था. इसको लेकर जिला साइबर सेल व समस्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत 101 मोबाइल ट्रेस आउट कर बरामद किए। जिसके बाद अफसरों व कर्मियों को कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने सर्विंलांस की मदद से खोए हुए 101 मोबाइलों को बरामद किए हैं। इनकी बाजार में करीब 16 लाख रुपए की कीमत है। सर्विलांस सेल के माध्यम से बरामद मोबाइलों को उनसे संबंधित लोगों को पुलिस कार्यालय बुलाया और उन्हें मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए।
बताया जा रहा है कि लोगों से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों को संपर्क करके बरामद फोन वापस दिए जा रहे हैं, जिस पर लोगों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली व सर्विलांस सेल चन्दौली की टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम में सीओ चकिया आशुतोष को नोडल अफसर साइबर सेल बनाकर ये जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमें सर्विलांस व स्वाट टीम निरीक्षक हरि नारायण पटेल के साथ हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, देवेन्द्र सरोज, मन्टू कुमार सिंह, विजेन्द्र सिंह, प्रितम बिन्द, राजेश, राणा सिंह, नन्द सिंह, रामानन्द, अजीत कुमार सिंह, नीरज मिश्रा, मनीष कुमार, गणेश तिवारी, सन्दीप कुमार और मनोज कुमार यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*