जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सवेरा योजना में बुजुर्गों का देखभाल कर रही है चंदौली पुलिस

सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों की मदद के मामले में पूर्वांचल में पांच जिलों के सापेक्ष चंदौली ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सितंबर माह की रैंकिंग में जहां चंदौली 23वें स्थान पर है वहीं बलिया 32वें, जौनपुर 34वें, आजमगढ़ 41वें, वाराणसी 44वें, मऊ 62वें पर है।
 

 बुजुर्गों की मदद में चंदौली पुलिस सक्रिय

वाराणसी सहित पांच जिलों से आगे निकली पुलिस

जानिए क्या है जिला पुलिस की स्थिति

चंदौली जिले की पुलिस अब इलाके बड़े-बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए आगे आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से चलाई जा रही सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों की मदद काफी उपयोगी है। जिले में बुजुर्गों की ओर से मिलने वाली शिकायतों और उसके निस्तारण के मामले में सितंबर माह में चंदौली पुलिस ने वाराणसी साहित पांच जिलों को पीछे छोड़ दिया है। शिकायतों के निस्तारण में सितंबर माह में पूरे प्रदेश में चंदौली को 23वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि वाराणसी 44वें स्थान पर दिखायी दे रहा है।

सवेरा योजना के तहत पंजीकृत बुजुर्गों से चंदौली पुलिस लगातार संपर्क में रहकर उनकी कुशलक्षेम जानने में जुटी रहती है और उनकी मदद भी किया करती है।

बुजुर्गों की सुरक्षा और समस्या के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की 'सवेरा' योजना लाखों बुजुर्गों के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर रही है। यूपी पुलिस द्वारा चलाई गई सवेरा योजना के तहत बुजुर्ग 112 पर कॉल कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा संबंधित मदद की जरूरत होती है, तो संबंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचकर उस बुजुर्ग की सहायता करती है। जिले में अब तक 12,797 बुजुर्ग योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमें 7,808 बुजुर्गों से फोन व विभिन्न माध्यमों से वार्ता कर पुलिस उनसे दोबारा संपर्क भी बना चुकी है।

सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों की मदद के मामले में पूर्वांचल में पांच जिलों के सापेक्ष चंदौली ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सितंबर माह की रैंकिंग में जहां चंदौली 23वें स्थान पर है वहीं बलिया 32वें, जौनपुर 34वें, आजमगढ़ 41वें, वाराणसी 44वें, मऊ 62वें पर है।

सितंबर की रैकिंग में गाजीपुर सबसे आगे निकल गया है। फिलहाल गाजीपुर 12वें स्थान पर, वाराणसी 44वें स्थान पर, मिर्जापुर 15वें स्थान, मऊ 62वें स्थान, आजमगढ़ 41वें स्थान पर, बलिया 32वें स्थान पर और जौनपुर 34वें स्थान पर कायम है।

नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद 16 पायदान ऊपर चढ़ी रैकिंग
जिले में सवेरा योजना के क्रियान्वयन को लेकर नए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बुजुर्गों की शिकायतों को सुनने और निस्तारण के सख्त निर्देश एसपी की ओर से थानाध्यक्षों को दिए गए हैं। इसका ही नतीजा रहा कि जिले की रैंकिंग में सुधार है। अगस्त माह में जिला 39वें पायदान पर था। डॉ. अनिल कुमार के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद सितंबर माह में रैकिंग में 16 पायदान का उछाल आया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*