जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसलिए रात में थानों की चेकिंग कर रहे हैं चंदौली के पुलिस अधीक्षक, पकड़ में आ रही हैं कई खामियां

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रात में थाना सैयदराजा का औचक निरीक्षण कर थाने की व्यवस्थाओं, मिशन शक्ति केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क और सीसीटीएनएस कार्यालय की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

पुलिस अधीक्षक का रात्रि में औचक निरीक्षण

मिशन शक्ति केन्द्र की समीक्षा की रिपोर्ट

साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की करने लगे जांच

सीसीटीएनएस डेटा फीडिंग पर दिए कई निर्देश

थाने में सीसीटीवी कैमरों को लगातार चलाने का फरमान

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थानों का औचक निरीक्षण करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 17 और 18 दिसंबर 2025 की रात उन्होंने थाना सैयदराजा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय सहित विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Chandauli police station inspection  Superintendent Aditya Langhe visit  Mission Shakti review report  Cyber help desk inspection

 थाने की व्यवस्थाओं पर कप्तान की नजर
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन, परिसर में बने मेस और बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर और महिला उत्पीड़न रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन कर उनकी स्थिति की जांच की। साथ ही सभी रजिस्टरों को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए।

 मिशन शक्ति केन्द्र की समीक्षा कर दिए टिप्स
पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण करते हुए वहां दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर पर सीधे वार्ता कर पुलिस की कार्यवाही पर उनका फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने सुनिश्चित किया कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निस्तारण हो।

Chandauli police station inspection  Superintendent Aditya Langhe visit  Mission Shakti review report  Cyber help desk inspection

साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की जांच
निरीक्षण के दौरान साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की गई। पुलिस अधीक्षक ने साइबर पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और किसी भी समस्या की स्थिति में साइबर थाना से समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

 कंप्यूटर और सीसीटीएनएस कक्ष की चेकिंग
पुलिस अधीक्षक ने कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से विभिन्न फॉर्मों की फीडिंग की जानकारी ली। उन्होंने पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, ऑनलाइन केस डायरी और जीडी जैसी प्रविष्टियों को समय पर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण कर जांच आख्या अपलोड करने की सख्त हिदायत दी।

 24 घंटे थाने में चलेगी सीसीटीवी 
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर और कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बाधित न हो। बिजली जाने पर तुरंत जनरेटर या इनवर्टर से सप्लाई सुनिश्चित की जाए।

साफ-सफाई और शस्त्रागार का देखा हाल
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के सभी रजिस्टरों को सुसज्जित ढंग से रखने और कंप्यूटर उपकरणों की देखरेख करने पर जोर दिया। साथ ही शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की सुरक्षा और उचित रखरखाव सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*