जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस ने ली एकता व अखंडता की शपथ, रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन

आजाद भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मगंलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन चन्दौली में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 

पुलिस महकमे ने ऐसे मनायी लौट पुरुष की जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन सबने ली शपथ

‘रन फॉर यूनिटी’में दौड़ अफसर व पुलिसकर्मी

चंदौली जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया।
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक के द्वारा तथा जनपद के समस्त थानों पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया।

chandauli Police
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए अपना योगदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ-साथ जनपद चन्दौली के समस्त पुलिस थानों, पुलिस चौकियों व कार्यालयों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ली गई।

chandauli Police
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं। उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी राजनीतिक कुशलता, धैर्य और साहस से देश को एकजुट किया। उन्होंने देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की ताकि आने वाली पीढ़ियां सम्मान, शांति और समृद्धि के साथ रह सकें।

chandauli Police
इसके साथ ही साथ आजाद भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मगंलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन चन्दौली में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी व प्रशिक्षु आरक्षी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

chandauli Police
अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) द्वारा पुलिस लाइन से ‘रन फॉर यूनिटी’कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक व समस्थ थाना प्रभारीगण व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

chandauli Police
अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम भारती ने कहा कि सरदार पटेल देश के प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं में से एक थे। उन्होंने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधा। भारत को विखंडित होने से बचाया और 564 रियासतों को एक करके अखंड भारत की नींव रखी। वल्लभ भाई पटेल ने शराब, छुआछूत और नारियों पर अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता को बनाए रखने की पुरजोर कोशिश की। आजादी की लड़ाई के दौरान वह कई बार जेल भी गए लेकिन पटेल की दृढ़ता के सामने अंग्रेजी हुकूमत को झुकना पड़ा।

chandauli Police

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*