लात घूसा खाकर पैसे वसूलता है चंदौली कोतवाली का ये सिपाही, वीडियो हो रहा है वायरल
चंदौली सकलडीहा रोड का है मामला
पुलिस वाला बोगा के ड्राइवर से मांग रहा था पैसे
दोनों के बीच जमकर हुयी हाथापाई व गाली गलौंच
चंदौली जिले के वसूलीबाज पुलिस के सिपाही और उनके साथ चलने वाले होमगार्ड का किस्सा अजीबोगरीब है। वे पैसा वसूलने की जगह अपने आप खोज लेते हैं। सड़क पर उतरकर वे बोगा का ट्रैक्टर हो या ओवरलोड गाड़ियां हर किसी से कुछ ना कुछ वसूलने के चक्कर में लगे रहते हैं। एक ऐसी ही वसूली के चक्कर में सिपाही और होमगार्ड की किरकिरी हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने जमकर इन लोगों को खिदमत की।
जानकारी में बताया जा रहा है कि नव निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप सदर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल एक होमगार्ड के साथ बालू भरे ट्रैक्टर को रोककर उससे पैसे की मांग कर रहा था। तभी बोगा चलाने वाले ट्रैक्टर के ड्राइवर ने कहा कि जब एक मुश्तराशि थाने को दे दी जाती है तो बार-बार पैसा देने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन हेड कांस्टेबल अपनी जेब गर्म करने के लिए पैसा लेने पर उतारू था और ड्राइवर को गाली दे रहा था।
जैसे ही ड्राइवर को उसने ट्रैक्टर से नीचे खींचा, तो ड्राइवर ने भी अपनी गर्मी दिखाई और उसने पुलिस वाले का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में काफी देर तक गत्थम गुत्था होता रहा स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों को अलग किया गया। वहीं एक व्यक्ति इस बात को भी कहता सुना गया कि हर गुजरने वाली गाड़ी से ₹500 पुलिस चौकी वसूल लेती है, उसके बाद दोबारा पैसा लेने का क्या मामला बनता है।
हालांकि इस वीडियो के सोशल मीडिया वायरल हो पर होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक में इस मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है और कहा है कि इस मामले में सबसे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*