चंदौली में एक और झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, धानापुर के एबी अस्पताल में 'गलत ऑपरेशन' से गुजराती देवी की मौत
चंदौली में फर्जी अस्पताल ले रहे लोगों की जान
झोलाछाप डॉक्टर के गलत ऑपरेशन से महिला की मौत
पथरी के ऑपरेशन में काट दी थी नस
डेढ़ महीने बाद हुआ महिला का निधन तो परिजनों ने किया हंगामा
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की कथित लापरवाही के कारण एक और महिला की जान चली गई। धानापुर स्थित एबी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने वाली 50 वर्षीय गुजराती देवी का शुक्रवार की भोर में निधन हो गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत ऑपरेशन करने और नस काट देने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
डेढ़ महीने पहले हुआ था ऑपरेशन
यह पूरा मामला धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव स्थित एबी अस्पताल का है। नरौली निवासी गुजराती देवी का लगभग डेढ़ महीने पहले इसी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। जब परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क किया, तो उन्हें शुरुआत में सिर्फ गैस की समस्या बताई गई।

वाराणसी में हुई गलत ऑपरेशन की पुष्टि
जब महिला की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने लगी, तो परिजन उन्हें वाराणसी के एक बड़े अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने एमआरआई कराने की सलाह दी। एमआरआई रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उनके पेट में गलत ऑपरेशन किया गया है। यह रिपोर्ट देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
मृतक महिला के पति हृदय यादव का सीधा आरोप है कि डॉक्टर ने पथरी का ऑपरेशन करते समय उनकी पत्नी की नस काट दी थी। जब परिजनों ने धानापुर के डॉक्टर से दोबारा संपर्क किया, तो उन्होंने टालमटोल करना शुरू कर दिया। गुजराती देवी अपने पीछे तीन बेटों, बृजेश, विजय और पंकज को छोड़ गई हैं।

परिजनों ने किया हंगामा, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
गुजराती देवी के निधन के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ एबी अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही धानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
इस गंभीर मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) युगल किशोर राय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






