जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कपड़े उतार कर रिंग रोड पर 'भौकाल' बनाना पड़ा भारी, स्टंट और अश्लील रील बनाने वाले 6 हुड़दंगी गिरफ्तार

मुगलसराय के सरायछोटू रिंग रोड पर कपड़े उतारकर रील बनाने और राहगीरों को परेशान करने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

 
 

रिंग रोड पर अश्लील स्टंट भारी पड़ा

वीडियो वायरल होते ही पुलिस का एक्शन

रील बनाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

सड़क पर हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

चंदौली जनपद के थाना मुगलसराय क्षेत्र अंतर्गत सरायछोटू स्थित रिंग रोड पर अराजकता फैलाने और सोशल मीडिया के लिए अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। बीती 29 दिसंबर 2025 को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ था, जिसमें कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर कपड़े उतारकर आने-जाने वाले राहगीरों और ट्रक ड्राइवरों के सामने अंग प्रदर्शन करते हुए स्टंट कर रहे थे। इस अभद्र आचरण से सड़क पर चलने वाले आम नागरिकों में रोष था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Chandauli Ring Road viral video  Mughalsarai police arrest stunt youth

हुड़दंगियों की पहचान और गिरफ्तारी 
 अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय ने मामले की गहन जांच शुरू की। वीडियो के आधार पर पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले सभी 6 युवकों को चिन्हित कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चतुर्भुजपुर निवासी रवि कन्नौजिया, लालू यादव, मक्खन कन्नौजिया और राहुल कुमार शामिल हैं। इनके अलावा अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी विशाल कुमार और हिनौली निवासी अर्पित यादव को भी पुलिस ने दबोच लिया है। यह सभी युवक रिंग रोड पर अर्धनग्न होकर शरीर प्रदर्शन कर रहे थे और सोशल मीडिया पर 'भौकाल' बनाने के चक्कर में यातायात बाधित कर रहे थे।

  देखिये विडियो -

आज दिनांक 31 दिसंबर 2025 को सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी एवं निरोधात्मक कार्रवाई पूरी की गई। पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाना, स्टंट करना या राहगीरों की सुरक्षा से खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि रिंग रोड और अन्य सार्वजनिक मार्गों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और भविष्य में इस प्रकार की रील बनाने वालों या हुड़दंग करने वालों पर और भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*