चंदौली में बनेगा बहुमंजिला बस अड्डा, नए तरीके का वर्कशाप कराने का प्लान
दो साल से अधर में लटकी थी बस अड्डा बनाने की योजना
एयरपोर्ट की तर्ज पर परिवहन निगम करेगा निर्माण
बहुमंजिला बस अड्डा और वर्कशाप का होगा निर्माण
मिल गई है प्रमुख सचिव की सहमति
चंदौली जिले में एयरपोर्ट की तर्ज पर परिवहन निगम का बहुमंजिला बस अड्डा और वर्कशाप का निर्माण कार्य अब शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए प्रमुख सचिव की सहमति भी मिल चुकी है। जमीन के स्थानांतरण के बाद अब इस कार्य में तेजी आने की संभावनाएं तेज हो गयीं।
आपको बता दें कि करीब दो साल से अधर में लटकी रोडवेज बस अड्डा बनाने की योजना को प्रमुख सचिव से हरी झंडी मिलने के बाद परिवहन विभाग की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से प्रस्ताव भी प्रमुख सचिव के पास भेज दिया गया है। वहां से अनुमोदन मिलने के साथ ही टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद 2024 के अंत तक काफी तेज गति से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार चंदौली को 1997 में वाराणसी से अलग कर जिला बनाया गया था। लेकिन दो दशक बाद भी जिले में रोड रोडवेज बस अड्डे के लिए समुचित जगह नहीं मिल पायी थी। इससे रोडवेज का संचालन अभी भी वाराणसी जिले से ही किया जा रहा है। जिले वासी रोडवेज बस अड्डे के लिए लगातार आवाज उठा रहे थे। इसपर 2016 में कटसिला ग्राम में करीब 2.7 एकड़ जमीन चिह्नित की गई। साथ ही तत्कालीन मंडलायुक्त और डीएम ने विधिवत भूमि पूजन कर परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बस स्टैंड का नक्शा तैयार करते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का आदेश भी दे दिया था। लेकिन इसके बार यह ठंडे बस्ते में चला गया।
हाल-फिलहाल में जिले में रोडवेज बस अड्डे के लिए काफी तेजी से मांग की जाने लगी थी। इससे नौबतपुर के पास चार एकड़ जमीन चिह्नित की गई। लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते वहां बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया। जिलेवासियों की मुख्यालय पर रोडवेज बस अड्डे की मांग को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने पहल किया। इसपर कलेक्ट्रेट के पास कृषि विभाग की जमीन को बस अड्डा के लिए साढ़े चार एकड़ जमीन चिह्नित कराते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया। इसके साथ ही परिवहन निगम ने बस अड्डे की डिजाइन तैयार कराने की प्रक्रिया भी शुरू की। लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर पायी थी।
आपको बता दें कि बीते एक माह पूर्व कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और परिवहन विभाग के एआरएम के साथ कृषि विभाग की चिह्नित जमीन का सर्वे किया। इसके तीन दिन बाद लखनऊ लोकसभा भवन में प्रमुख सचिव के साथ हुई तीन मिनट की मिटिंग में रोडवेज बस अड्डा बनाने की सहमति भी मिल गई। परिवहन विभाग की ओर से बस अड्डा निर्माण के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। शीघ्र ही अनुमोदन मिलने के साथ ही टेंडर की कार्रवाई आरम्भ हो जाएगी। अत्याधुनिक इंतजाम चंदौली में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनने वाले बहुमंजिले रोडवेज बस अड्डे पर अत्याधुनिक इंतजाम होंगे। बहुमंजिले भवन में होटल, रेस्टोरेंट और शापिंग माल की सुविधा होगी।
इस संबंध में रोडवेज एआरएम उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि चंदौली में रोडवेज बस अड्डा बनाने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। प्रमुख सचिव से जमीन मिलने के बाद अब सहमति भी मिल गई है। प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। अनुमोदन मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। साथ ही 2024 के अंत तक काम भी काफी तेजी गति से शुरू हो जाएगा। रोडवेज बस अड्डे के बगल में दूसरी तरफ वर्कशाप की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि वहां पर सारी सुविधा मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*