जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली-सकलडीहा-सैदपुर मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण में निजी भूमि का चिन्हांकन का कार्य पूर्ण, प्रभावितों को ही मिलेगा मुआवजा

जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त पैमाइश में यह पाया गया कि कुल 29 गांव में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर्याप्त है, जिसमें किसी किसान या ग्राम सभा की भूमि प्रभावित नहीं हो रही है।
 

सड़क किनारे कब्जा करने वालों को नहीं मिलेगा मुआवजा

केवल निजी भूमिधरी वालों को मिलेगा पैसा

PWD सरकारी जमीन पर कर रही काम

गांव में बैठक करके दिया जाएगा मुआवजा

ऐसा चंदौली के डीएम साहब का फरमान

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि चंदौली सकलडीहा सैदपुर मुख्य सड़क को फोरलेन में परिवर्तन कर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। उक्त सड़क के चौड़ीकरण कार्य में कुल प्रभावित गांवों की संख्या 38 बतायी जा रही है। इन गांवों में सड़क के प्रस्तावित नक्शे के अनुसार राजस्व विभाग सकलडीहा एवं लोक निर्माण विभाग के संयुक्त द्वारा पैमाइश की गई है और उसी के बाद काम शुरू कराया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त पैमाइश में यह पाया गया कि कुल 29 गांव में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर्याप्त है, जिसमें किसी किसान या ग्राम सभा की भूमि प्रभावित नहीं हो रही है। शेष 9 गांवों में लोगों का नुकसान हो रहा है, जिसके लिए मुआवजा देने का काम किया जाएगा। इन गांवों में क्रमशः  फगुइयां, नागेपुर, टिमिलपुर, तेंदुई, खडेहरा, खंडवारी, मझिलेपुर, नदेसर, मारुफपुर ग्रामों के लोग शामिल है।

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील की खतौनी के अनुसार सड़क के चौड़ीकरण के काम में कुल 128 गाटा एवं लगभग कुल 1425  खातेदार प्रभावित हो रहे हैं। उक्त सड़क के चौड़ीकरण कार्य में जितने भी गाटा एवं खातेदार प्रभावित हो रहे हैं, उनका अंश निर्धारण का कार्य किया जा चुका है तथा शीघ्र ही मूल्यांकन दर निर्धारित करते हुए शासनादेश के अनुसार समस्त प्रभावित काश्तकारों के भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ ही साथ यह भी बताया कि यदि किसी का स्ट्रक्चर, मकान, दुकान बना ली गयी है तो उसका भी उचित मुआवजा दिया जाएगा। बशर्ते वो जमीन निजी काश्तकार या निजी व्यक्ति की होनी चाहिए। इस संबंध में आगामी सप्ताह में ADM और एसडीएम द्वारा प्रभावित लोगों के साथ बैठकें की जाएंगी। उसके बाद ही इन प्रभावित गांवों में जमीन लेकर सड़क के चौड़ीकरण का काम होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*