जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोर्ट में दाखिल करना है जवाब, सैदपुर वाली सड़क की अब फिर से हो रही है नापी, बतानी है सड़क की चौड़ाई

अलग-अलग जानकारी दिए जाने के कारण दुविधा की स्थिति बनी हुयी है। इसको क्लीयर करने के लिए सोमवार को नायब तहसीलदार अमित सिंह, कानूनगो सुनील मिश्र व लेखपाल वैभव सिंह की टीम मौके पर पहुंचकर सड़क की पैमाइश किया।
 

तिरगांवा मारूफपुर से चंदौली जाने वाली सड़क का मामला

कई गांवों में सड़क की चौड़ाई को लेकर विवाद

आगामी 26 अक्टूबर तक न्यायालय में जमा करनी है रिपोर्ट

चंदौली जिले के चहनियां इलाके में तिरगांवा मारूफपुर से चंदौली वाया चहनियां सकलडीहा मुख्य मार्ग पर करोड़ों की लागत से बन रही सड़क,  नाली, डिवाइडर युक्त फोर लेन सीसी रोड के निर्माण के दौरान लोगों को तमाम तरह की आपत्ति है। लोगों को भ्रामक जानकारी देकर स्थानीय लोग व अफसर बरगलाने का काम कर रहे हैं। इसी के विरोध में कुछ लोगों ने कोर्ट का भी सहारा लिया, जिसमें कोर्ट ने डीएम को तलब किया है।

इलाके के नदेसर, मारूफपुर, मझिलेपुर, फगुईयां सहित अन्य गाँवों के सामने सड़क की भू लेख में दर्ज चौड़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर उच्च न्यायालय द्वारा डीएम चंदौली को सड़क की वास्तविक स्थिति न्यायालय में बताने के जारी आदेश के क्रम में सोमवार को तहसील स्तरीय ने उक्त सड़क का नदेसर राजस्व गांव में पैमाइश करके यथा स्थिति जानकर पैमाइश की, ताकि लोगों को सही-सही जानकारी दी जा सके।

Saidpur Road Issue

तिरगांवा मारूफपुर से चंदौली तक निर्माणाधीन स्टेट हाईवे में मुआवजे को लेकर नदेसर मारूफपुर निवासी हाईकोर्ट में अधिवक्ता गोविन्द नारायण मिश्र ने जनहित याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि जनसूचना के द्वारा दी गयी लिखित सूचना में लोक निर्माण विभाग ने उक्त सड़क की चौड़ाई 40-50 फ़ीट, तहसील सकलडीहा ने भूलेख के अनुसार सड़क के दोनों तरफ 35-35 कड़ी बताया है।
इसी क्रम में एसडीएम द्वारा न्यायालय में दाखिल जबाब में चौड़ाई 100 कड़ी बताया गया है। जिसपर उच्च न्यायालय की ओर रमेश व मनोज कुमार गुप्ता की खंड पीठ ने डीएम चंदौली को आगामी 26 अक्टूबर तक न्यायालय में सड़क की वास्तविक स्थिति बताने का निर्देश जारी किया है।

अलग-अलग जानकारी दिए जाने के कारण दुविधा की स्थिति बनी हुयी है। इसको क्लीयर करने के लिए सोमवार को नायब तहसीलदार अमित सिंह, कानूनगो सुनील मिश्र व लेखपाल वैभव सिंह की टीम मौके पर पहुंचकर सड़क की पैमाइश किया।

इस दौरान ग्रामीणों की काफ़ी भीड़ लगी रही, क्योंकि लोगों को सड़क की चौड़ाई को लेकर जिज्ञासा बनी हुयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*