CDO के साथ CO साहब ने किया चंदौली समाचार के 2024 के कैलेंडर का लोकार्पण, सभी ने की खबरों की तारीफ
सीडीओ व सीओ सकलडीहा ने किया लोकार्पण
चंदौली समाचार के 2024 कैलेंडर का लोकार्पण
जिले के चिकित्सक भी रहे मौजूद
संवाददाताओं को दिया गया प्रोत्साहन प्रमाणपत्र
चंदौली जिले के पहले और नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल चंदौली समाचार द्वारा 2024 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया। होटल शिवम इन में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार की शाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी रघुराज द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद किया गया।
आपको बता दें कि चंदौली समाचार जिले का पहले न्यूज़ पोर्टल है, जो कि जनपद की हर छोटी बड़ी खबरों प्रमुखता के साथ अपने पाठकों तक पहुंचने का कार्य करता है। यही नहीं यह न्यूज़ पोर्टल जनपद के साथ-साथ देश विदेश में रहने वाले अपने पाठकों को जनपद के खबरों से रूबरू कराने का काम करता है । इसकी स्थापना 2016 में हुई थी। वहीं इस न्यूज़ पोर्टल को कोविड काल में अच्छी कवरेज करने के कारण विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल द्वारा 5000 डालर देकर प्रोत्साहित और सम्मानित करने का कार्य किया गया था । आज जनता के सामने चंदौली समाचार अपनी लोकप्रियता व विश्वनीयता के लिए जाना जाता है, जिसके कारण लोगों की मांग पर चंदौली समाचार द्वारा हर साल कैलेंडर जारी किया जाता है। एक वर्ष पहले से कैलेण्डर बनाने का काम शुरू हुआ था। इसी क्रम में साल 2024 में भी वार्षिक कैलेंडर लांच किया जा रहा है।
चंदौली जिला मुख्यालय पर होटल शिवम इन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव तथा सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज व जिले के सम्मानित डॉक्टर संजय कुमार यादव, डॉक्टर पीके सिंह, डॉक्टर शैलेश श्रीवास्तव, डॉक्टर रागिनी श्रीवास्तव, डॉक्टर गौतम त्रिपाठी, डॉक्टर विवेक सिंह, डॉक्टर ममता राय ने संयुक्त रूप दे दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके की गयी।
इसके बाद चंदौली समाचार की टीम द्वारा मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण किया गया। जिला संवाददाता विनय तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी रघुराज को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद डॉ बीके मौर्य, डॉक्टर शुभम सिंह, डॉक्टर ऋषि कुमार, धनंजय सिंह, बच्चा राम यादव सहित सभी को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
चंदौली समाचार के बारे में सभी अतिथियों द्वारा अपने विचारों को रखते हुए चंदौली समाचार के 2016 से शिखर तक पहुंचाने का सहयोग देने तथा खबरों की सच्चाई से प्रस्तुत करने की पहल की तारीफ की गई।
चंदौली समाचार के संवाददाताओं द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान करने के साथ-साथ उन्हें अपना परिचय देते हुए अपनी खबरों की यादों को भी साझा करने का कार्य किया गया ।
इस दौरान अतुल रतन मिश्र, सुशील तिवारी, अरुण मौर्य, फरीदुद्दीन, मिथिलेश कुमार , कुलदीप चौधरी ,सुजीत यादव, फैजान , प्रमोद यादव, सुजीत कुमार परासर मुनि ,अकित एवं नीतू को भी समाचार संकलन और उसे अच्छा स्वरुप देकर पेश करने वाली टीम को प्रोत्साहन प्रमाणपत्र देकर हौंसला बढ़ाया गया।
वही इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि चंदौली समाचार लोगों के साथ-साथ अधिकारियों के लिए विश्वनीयता के साथ पूर्ण खबरों को प्रस्तुत करता है, जिससे न्यूज़ पोर्टल की खबरों पर पूर्ण विश्वास करके जिले के अधिकारी इसकी खबरों को संज्ञान में लेते हुए विधिक कार्यवाही करने का कार्य करते हैं। ऑनलाइन खबरों की दुनिया में तेजी से खबर देने के लिए चंदौली समाचार को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को इसी तरह ईमानदारी के साथ पेश किया जाना चाहिए ताकि अधिकारियों का ध्यान उसे पर जाए और लोगों की समस्या का समाधान तत्काल हो सके।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि रघुराज द्वारा कहा गया कि चंदौली समाचार के माध्यम से सबसे सटीक और तेज खबरें पता चलती है तो उन खबरों को संज्ञान में लेने के बाद कार्यवाही भी जाती है। वह जनता के हित के साथ-साथ प्रशासन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है, जिसके कारण चंदौली समाचार के संवाददाताओं द्वारा अपनी खबरों को प्रमुखता से प्रसारित करने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहते है। हम कामना करेंगे कि ऐसे ही चंदौली समाचार की टीम काम करते हुए जनपद में अपने वजूद को कायम रखें । साथ ही साथ निष्पक्ष रूप से खबरें प्रकाशित करके देश अब दुनिया में अपना स्थान बनाए।
इस दौरान डॉक्टर गौतम त्रिपाठी द्वारा चंदौली समाचार के बारे में अपने विचारों को साझा किया गया और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि कहीं ना कहीं चंदौली समाचार अपनी खबरों के माध्यम से लोगों को आईना दिखाने का काम करता है। ईमानदारी के साथ पूर्ण खबर देना ही चंदौली समाचार की विशेषता है।
वहीं मौजूद डॉक्टर विवेक कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि चंदौली समाचार की खबर के साथ-साथ लोगो का विश्वास कायम है। जो की इस समाचार के टीम को हम सभी लोग तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ग्राम प्रधान कल्याणपुर गौतम ऊर्फ विशाल तिवारी, विनय जायसवाल, डॉक्टर मेराज अहमद, वसीम अजीम अंसारी, आनंदी एवं अदिति सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*