जिले के स्कूलों का बदलेगा टाइम, अब सुबह 7:30 से 1 बजे तक स्कूल का होगा संचालन
शिक्षा विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा का हाल
एक दिन के लिए नया आदेश जारी
बाकी दिनों के लिए दूसरा आदेश
1 बजे दोपहर की लू में वापस घर लौटेंगे बच्चे
ऐसा लगता है कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा हाल है। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में 27 अप्रैल तक सरकारी विद्यालयों को सुबह 7:30 से लेकर 11:30 बजे तक पठन-पाठन के लिए खोलने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन इसके बाद 29 अप्रैल से सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से 1 बजे तक खोले जाएंगे। 1 बजे के बाद चिलचिलाती धूप में बच्चे घर जाने को मजबूर होंगे।
अब ऐसे में एक सवाल उठने लगा है कि क्या अगले दो दिन के बाद गर्मी कम पड़ने लगेगी या 1 बजे के बाद स्कूल से घर वापस जाते समय बच्चों को लू नहीं लगेगी।
चंदौली जिले में गर्मी को देखते हुए अब परिषदीय और निजी विद्यालय सुबह साढ़े सात बजे से खुलेंगे। इस संदर्भ में 28 अप्रैल तक सुबह 7:30 बजे से 11.30 बजे तक विद्यालयों में पठन-पाठन होगा। नई समय सारणी जिले के सभी विद्यालयों में लागू हो गयी है।
आपको बता दें कि जिले में 1185 परिषदीय और करीब 900 निजी विद्यालय चल रहे हैं। नई व्यवस्था सभी विद्यालयों में लागू हो जाएगी। गर्मी को देखते हुए अब परिषदीय और निजी विद्यालय सुबह साढ़े सात बजे से खुलेंगे। ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को 28 अप्रैल 2024 सुबह 7:30 से 11.30 बजे तक स्कूल संचालित करने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन 29 अप्रैल से सभी विद्यालय साढ़े सात बजे से 1 बजे तक खुलेंगे। सभी को शासन की ओर से शिक्षा निदेशक के आदेश का हवाला देकर निर्देश के हिसाब से स्कूल खोलना व बंद करना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*