रात के अंधेरे में थानों पर पहुंचे SP आदित्य लांग्हे, अब हूटर और फ्लैशर ऑन कर गश्त करेगी चंदौली पुलिस
चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने आधी रात को सैयदराजा, अलीनगर और कोतवाली का औचक निरीक्षण कर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। बेहतर रिस्पॉन्स टाइम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी ने नई रणनीति लागू की है।
जनपद चंदौली में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे ने शनिवार, 03 जनवरी 2026 की देर रात एक बड़ा कदम उठाया। एसपी ने बिना किसी पूर्व सूचना के जनपद के विभिन्न थानों और डायल 112 की ड्यूटियों का औचक निरीक्षण किया। इस आकस्मिक भ्रमण से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना सैयदराजा, थाना चन्दौली और थाना अलीनगर का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखी।
डायल 112 के रिस्पॉन्स टाइम की हुई समीक्षा
निरीक्षण के दौरान एसपी आदित्य लांग्हे का मुख्य ध्यान 'डायल 112' की कार्यप्रणाली पर रहा। उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से दोपहिया और चार पहिया वाहनों की लोकेशन और उनके रिस्पॉन्स टाइम (घटनास्थल पर पहुँचने का समय) की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायत मिलने पर मदद पहुँचाने में कम से कम समय लगना चाहिए। एसपी ने स्पष्ट किया कि मदद मांगने वाले और सूचना देने वाले, दोनों ही प्रकार के नागरिकों के लिए पुलिस का व्यवहार और गति अत्यंत संतोषजनक होनी चाहिए।
हूटर और फ्लैशर के साथ गश्त का नया नियम
सुरक्षा के लिहाज से एसपी ने एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने डायल 112 के समस्त कर्मचारियों को आदेशित किया कि रात्रि गश्त के दौरान सभी वाहन अपने निर्धारित पॉइंट से 2 किलोमीटर आगे और पीछे निरंतर मूवमेंट करेंगे। इस दौरान वाहनों के हूटर और फ्लैशर ऑन रहने चाहिए, ताकि आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हो और अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे। साथ ही, इवेन्ट्स (शिकायतों) पर की गई कार्यवाही की डिजिटल फीडिंग समय से करने के निर्देश भी दिए गए।
शरारती तत्वों पर नकेल कसने की तैयारी
भ्रमण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के सक्रिय अपराधियों और शरारती तत्वों की सूची अपडेट करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी तत्वों को चिह्नित कर उन्हें थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी जाए। एसपी ने चेतावनी दी कि रात्रि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति को सड़कों पर प्रभावी ढंग से दिखाना और आम जनमानस को सुरक्षित महसूस कराना है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






