जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए साल पर कुछ इस अंदाज में दिखेगी चंदौली पुलिस, जनता को मिलेगी '3D-सुरक्षा'

जहां कहीं भी कार्यक्रम होगे, सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा प्रथम होगी। हाइस्पीड में वाहन दौड़ाना और स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस विशेष सख्ती बरतेगी।
 

ड्रिंक व ड्राइव वालों के लिए डंडे की खास व्यवस्था

नए साल के पहले पुलिस कप्तान की अपील

शराबियों व उत्पात करने वालों का डंडे से होगा स्वागत

चंदौली जिले में नये साल के जश्न के लिये चंदौली पुलिस ने भी नये अंदाज में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा है, जिसने भी जश्न में 2 डी (ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स किया तो पुलिस उसमें 3 डी मिक्स करने में देर नहीं लगाएगी। पुलिस का तीसरा डी यानि डंडा होगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिये पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस का पर्याप्त इंतजाम भी किया है। जो कि बैरियर लगाकर नशेबाज और हुल्लड़ करने वालों पर अपनी पैनी नजर लगाए रखेंगे।

नये साल के उल्लास को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जश्न में कोई खलल न पड़े सभी नागरिक सड़क से लेकर घर के अंदर तक सुरक्षित रहें और पूरे उल्लास और खुशी के साथ पुराने साल को विदा करते हुए नये साल 2024 का स्वागत करें। इसके पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने जनपद वासियों की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये हैं।

नये साल की पूर्व संध्या से ही पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व जश्न में विघ्न न डाल सके। कोई भी अगर 2 डी(ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स करता मिला तो पुलिस उसका नशा उतारकर उसे और उससे अन्य को सुरक्षित करने में अपनी थ्री डी तकनीक का इश्तेमाल करने में देर नहीं लगाएगी।

जनपद पुलिस पहले से ही तस्करों और उनमें से भी शराब तस्करों पर अपनी पैनी नजरें पहले से जमाए हुए हैं। बात अगर इस माह में अब तक हुई कारवाई की करें तो करीब 7137 लीटर शराब 1 करोड़ 24 लाख की शराब बरामद कर चुकी है, जिसे अलग-अलग राज्यों और माध्यमों से लाकर अन्य राज्यों में ले जाकर नये साल के जश्न में खपाने की तैयारी शराब तस्करों द्वारा की गई थी।

जहां कहीं भी कार्यक्रम होगे, सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा प्रथम होगी। हाइस्पीड में वाहन दौड़ाना और स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस विशेष सख्ती बरतेगी। पुलिस इसके साथ ही पुराने व जेल से जमानत पर चल रहे अपराधियों पर भी विशेष नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी सूरत में कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

साल भर कायम रही कानून व्यवस्था
अपराध और अपराधियों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार और शासन की शून्य सहनशीलता की नीति पर चलते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में पूरे साल कानून का राज कायम रहा। पुलिस द्वारा जबरदस्त कारवाई की गई इससे तस्करों और जमानत पर जेल से बाहर चल रहे 08 अपराधियो का जमानत निरस्ततीकरण कराकर उनको पुन: जेल भेजा गया। बात कारवाई की करें तो अवैध असलहा को लेकर 95 मुकदमे पंजीकृत हुए जिसमें 113 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और उनके पास से 204 अवैध हथियार बरामद हुए। गांजा में 76 मुकदमें पंजीकृत 114 अभियुक्त गिरफ्तार 675 किग्रा गांजा बरामद,हेरोईन सवा किलो, नशीला पाउडर 29 किलो। अवैध और तस्करी की शराब में 282 मुकदमें, 320 अभियुक्त् गिरफ्तार उनके पास से 67 वाहन से लगभग 41640 लीटर शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 20 लाख रूपया । गो तस्करी में 185 मुकदमें पंजीकृत हुए जिनमें 291 अभियुक्त् गिरफ्तार जिनके पास से 151 वाहनों में से 2568 गोवंश बरामद हुए। गैंगस्टर की कारवाई में 123 मुकदमा पंजीकृत कर 346 अभियुक्तो के विरूध्द गैंगस्टर कार्यवाही किया गया । चोरी गये 80 वाहन पुलिस ने बरामद किये, 290 गुंडा एक्ट, 34 जिला बदर  और 33 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की कारवाई की गई। चार बार हुई मुठभेड़ में छह अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। इसके साथ ही साइबर सेल द्वारा 985751 रुपये पीड़ितों को वापस कराए गये। इसी प्रकार छोटी मोटी बातों व गलतफहमियों के कारण अलग हुए दम्पत्तियों को महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से इस वर्ष 938 बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को राजी हुए ।


पुलिस अधीक्षक की अपील-
सभी नगर वासियों को नये साल की अग्रिम शुभकामनाएं, आपकी सुरक्षा को पुख्ता करना हमारा दायित्व है,व्यवस्था और चाक चौबंद रहे इसके लिये नये साल की पूर्व संध्या से ही बैरियर लगाकर चेकिंग करने का इंतजाम किया गया है, सभी व्यवस्था में आप सभी संभ्रांत नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है, जैसे कि पूर्व में आप द्वारा किया जाता रहा है। कोई भी किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करें, सभी लोग पूरे उल्लास से नये साल का स्वागत करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*