चंदौली के युवाओं के लिए बड़ा मौका: 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र बनें वोटर, DM ने किया रजिस्ट्रेशन डेस्क का आगाज
लोकतंत्र की मजबूती के लिए चंदौली में विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान शुरू हो गया है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने युवाओं से बढ़-चढ़कर वोटर बनने की अपील की है। अगर आप 18 के हो गए हैं, तो जानें कैसे जुड़वाएं अपना नाम।
01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि पर पंजीकरण
पीजी कॉलेज चंदौली में हेल्प डेस्क का शुभारंभ
फॉर्म-6 और घोषणा पत्र भरकर बनें मतदाता
मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन पोर्टल पर जारी
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा सत्यापन
चंदौली जनपद में लोकतंत्र की जड़ों को और गहरा करने के उद्देश्य से मंगलवार को 'विशेष गहन पुनरीक्षण-2026' कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग तथा अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जहाँ छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीतों से अतिथियों का अभिनंदन किया।

मतदाता पंजीकरण हेल्प डेस्क का उद्घाटन
जिलाधिकारी ने महाविद्यालय परिसर में 'मतदाता रजिस्ट्रेशन हेल्प डेस्क' का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) से फॉर्म वितरण और पंजीकरण की बारीकियों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी पात्र नागरिक को असुविधा नहीं होनी चाहिए और हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों को निरंतर सहायता प्रदान की जाए।
18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को सुनहरा अवसर
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा, "जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।" उन्होंने बताया कि नए मतदाता बनने के लिए पात्र नागरिक 'फॉर्म–6' और घोषणा पत्र भरकर संबंधित बीएलओ को जमा कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने आधुनिक तकनीक पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग डिजिटल माध्यम पसंद करते हैं, वे निर्वाचन आयोग के आधिकारिक पोर्टल Voters.eci.gov.in पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन और सत्यापन प्रक्रिया
जिले में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 06 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन कर दिया गया है। नागरिक इसे जिला निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल से देख सकते हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर डेटा संकलन और सत्यापन का कार्य भी निरंतर जारी रहेगा ताकि कोई भी पात्र नाम छूटने न पाए। साथ ही, उन्होंने बताया कि जो मतदाता अन्य स्थानों से जिले में स्थानांतरित हुए हैं, वे 'फॉर्म–8' भरकर अपनी प्रविष्टि को अद्यतन करा सकते हैं।
अधिकारियों की उपस्थिति और अपील
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (सदर) दिव्या ओझा, संबंधित लेखपाल, कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण और निर्वाचन कार्यालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस विशेष अभियान के तहत शत-प्रतिशत पात्र आबादी को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






