जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने काटे 2249 चालान, अब लोगों से वसूलेगी 41 लाख की फाइन

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें और  यातायात नियमों का पालन कर किसी भी कारवाई से बचें।
 

यातायात पुलिस ने सितम्बर महीने में दिखायी तेजी

खूब काटे जा रहे हैं चालान

पहले 15 दिनों में 2249 गाड़ियों का काटा है चालान

41 लाख का लगाया गया है जुर्माना

चंदौली जिले की पुलिस लोगों की सुरक्षा एवं शहर में सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए तत्पर दिखायी दे रही है। जनपद चंदौली पुलिस ने माह के पहले पखवाड़े में 2249 वाहनों का चालान करके 41 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है। एक ओर इससे लोगों को यातायात नियमों के पालन की नसीहत मिल रही है, वहीं पुलिस महकमे को भारी भरकम जुर्माने के रुप में राजस्व भी मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस द्वारा माह सितम्बर 2023 के प्रथम पक्ष में जनपद में विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया और साथ ही साथ प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई। इस प्रवर्तन की कार्यवाही में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर उनकी सलामती के लिए कार्रवाई की गई ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
  Police Challan and Fine
-बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कुल- 707 चालान
-नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर कुल-675 चालान
-गलत दिशा में वाहन चलाने पर कुल - 136 चालान
-गलत नंबर प्लेट अथवा बिना नंबर प्लेट के वाहन पर कुल -269 चालान
 -शराब का सेवन कर वाहन चलाने पर कुल- 08 चालान सहित कुल- 2249 चालान किये गए और 14 वाहनों को सीज भी किया गया और कुल रु0 4195500/- का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें और  यातायात नियमों का पालन कर किसी भी कारवाई से बचें। एसपी ने कहा कि यह कारवाई आपको आर्थिक चोट देने के लिए नहीं, बल्कि आपके परिवार को जिंदगी भर के दुख से बचाने के लिए की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और लापरवाह लोगों को सबक सिखाने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*