सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का चंदौली आना पक्का, राजघाट पुल सहित कई जगहों पर रुट डाइवर्जन
माननीय मुख्य न्यायाधीश (CJI) के वाराणसी आगमन को लेकर चंदौली पुलिस ने 16 और 17 जनवरी 2026 के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया है। राजघाट पुल और पड़ाव क्षेत्र में आवागमन बाधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
मुख्य न्यायाधीश के आगमन पर विशेष रूट डायवर्जन
पड़ाव से राजघाट पुल तक चार पहिया वाहन प्रतिबंधित
16 और 17 जनवरी को प्रभावी रहेंगे यातायात नियम
भारी वाहनों के लिए रिंग रोड का विकल्प अनिवार्य
चकिया और मुगलसराय मार्ग पर बदला गया ट्रैफिक प्लान
भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश (CJI) के वाराणसी और चंदौली आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चंदौली पुलिस ने 16 और 17 जनवरी 2026 के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। यातायात पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, पड़ाव और राजघाट पुल की तरफ जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।
16 जनवरी: शाम को राजघाट पुल पर नो-एंट्री
दिनांक 16 जनवरी 2026 को शाम 17:00 बजे से 19:00 बजे तक पड़ाव चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग: पड़ाव चौराहे से वाराणसी जाने वाले वाहन रामनगर होते हुए एनएच-19 का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा, चालक पड़ाव चौराहे से बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
मुगलसराय रूट: जो वाहन चकिया तिराहे से मुगलसराय होकर पड़ाव या राजघाट जाना चाहते हैं, उन्हें गोधना चौराहा (NH-19) या पचफेड़वा रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
17 जनवरी: भारी वाहनों के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल
अगले दिन यानी 17 जनवरी 2026 को सुबह 07:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक पचफेड़वा रिंग रोड से वाराणसी की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।
यातायात पुलिस की अपील
चंदौली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन प्लान के अनुसार ही अपनी यात्रा तय करें। मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो वाहन चालकों को सही रास्ता दिखाने में मदद करेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






