जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में छठ पूजा के लिए रूट डायवर्जन, 3 दिनों तक मुगलसराय में बदलेगी यातायात व्यवस्था

यह डायवर्जन 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा, ताकि लाखों व्रतियों और श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिल सके और वे सुरक्षित रूप से छठ पूजा कर सकें।
 

छठ महापर्व को लेकर पुलिस की तैयारी

मुगलसराय में कल से रूट डायवर्जन लागू

जाम से बचने के लिए जानें वैकल्पिक रास्ते

26 से 28 अक्टूबर तक बदले रूट से होगा सफर

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे ऑटो और चार पहिया वाहन

चंदौली जिले में छठ महापर्व के दौरान भक्तों की भारी भीड़ और पूजा घाटों तक उनके सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए चंदौली पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने मुगलसराय कस्बे में तीन दिनों के लिए व्यापक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह डायवर्जन 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा, ताकि लाखों व्रतियों और श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिल सके और वे सुरक्षित रूप से छठ पूजा कर सकें।

कब और कितने बजे रहेगा डायवर्जन
पुलिस के अनुसार यह रूट डायवर्जन दो चरणों में लागू किया जाएगा:---

पहला चरण: 26 और 27 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक।

दूसरा चरण: 28 अक्टूबर 2025 को रात 02:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।

इन वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध और ये होंगे वैकल्पिक रास्ते
पुलिस ने कहा है कि इस दौरान, मुगलसराय कस्बे के अंदर ऑटो, टोटो, भारी वाहन, मालवाहक वाहन और अन्य चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने आम जनता की सुविधा के लिए वैकल्पिक रास्ते बताए हैं:--

1. वाराणसी से आने वाले यात्री, जो चंदौली की ओर जाना चाहते होंगे तो इनको विक्रम सिंह महाविद्यालय (हरिशंकरपुर मोड़) से मुगलसराय कस्बे में प्रवेश नहीं मिलेगा। ये सभी वाहन सेन्ट मैरी स्कूल से रिंग रोड होते हुए चन्दौली की  ओर आसानी से जा सकेंगे।

2. बिहार/चंदौली/चकिया की तरफ से मुगलसराय आने वाले ऐसे यात्री जो वाराणसी के लिए जाना चाहते हैं, वो चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद मूर्ति वाले तिराहा) और आलमपुर अंडर पास से मुगलसराय कस्बे में एंट्री बंद रहेगी। इस ओर जाने वाले वाहन गोधना मोड़ से रामनगर होते हुए या रिंग रोड के रास्ते वाराणसी जा सकेंगे।

भारी वाहनों और मालवाहक वाहनों को एनएच-19 रामनगर के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकते हैं। 

3. मुगलसराय से भूपौली की तरफ से आने वाले यात्री अब चकिया तिराहा की तरफ नहीं जा पाएंगे। सपा कार्यालय तिराहा से चकिया तिराहे की तरफ चार पहिया और भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। ये वाहन भूपौली मार्ग से आगे बढ़ सकेंगे।

4. पड़ाव चौराहे पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा। वाराणसी की तरफ से आने वाले किसी भी भारी वाहन या मालवाहक वाहन को पड़ाव चौराहे से मुगलसराय कस्बे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन रामनगर होते हुए एनएच-19 से जाएंगे।

यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे छठ पर्व के दौरान इन रूट डायवर्जन प्लान का पालन करें और अनावश्यक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यह व्यवस्था छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए की गई है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*