जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में 2 दिनों में 296 गाड़ियों का चालान, पुलिस वसूलेगी 4 लाख 33 हजार ​​​​​​​

चंदौली जिले में यातायात पुलिस के द्वारा लगातार विशेष चेकिंग अभियान चला कर वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग यातायात का नियम पालन करने से परहेज कर रहे हैं।
 

यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान जारी

यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर एक्शन

 कुल 4 लाख 33 हजार का जुर्माना ठोंका 

 

चंदौली जिले में यातायात पुलिस के द्वारा लगातार विशेष चेकिंग अभियान चला कर वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग यातायात का नियम पालन करने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ एक बार फिर अभियान चलाकर चालान किया गया और कुल 4 लाख 33 हजार का जुर्माना ठोंका गया।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 26 और 27 अगस्त को चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के लिए कुल 296 गाड़ियों का चालान किया गया। साथ ही साथ इन सभी के खिलाफ 4 लाख 30 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाकर राजस्व वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके अलावा प्रमुख चौराहा और भीड़भाड़ वाले स्थान पर लोगों को सावधानी बरसाने के लिए जागरूक किया गया।

 2 दिनों तक चली इस कार्यवाही में बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते समय 2, मोबाइल फोन पर बात करने के दो लोगों का चालान किया गया।  बिना हेलमेट तथा मोटरसाइकिल पर 3 लोगों सवारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट के 129 लोगों का चालान किया गया, जबकि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी करने वाले 35 लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई। इसके अलावा नो पार्किंग एरिया में 65 लोगों ने अपनी गाड़ियां पार्क की थीं, उनका भी चालान काटा गया।
 
 यातायात पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि गलत नंबर प्लेट के 6,  लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने वाले पांच और गलत दिशा से गाड़ी चलाने वाले 14 लोगों का चालान काटा गया।  इसके अलावा सड़क पर बिना बीमा के आठ और बिना परमिट के 11 गाड़ियां पाई गईं। उनके खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए चालान काट कर जुर्माना ठोंक दिया गया। इसके अलावा 13 अन्य गाड़ियों का भी विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*