जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस का चेकिंग अभियान जारी, 149 गाड़ियों का चालान

चंदौली जिले में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान जारी है।  रविवार को भी पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया और 149 गाड़ियों का चालान करते हुए 1 लाख 79 हजार 500 का जुर्माना ठोंका।
 

चंदौली जिले में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान जारी है।  रविवार को भी पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया और 149 गाड़ियों का चालान करते हुए 1 लाख 79 हजार 500 का जुर्माना ठोंका। साथ ही साथ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने  और सावधानी तथा सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
 
 पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में सबसे अधिक चालान नो-पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ा करने के साथ-साथ बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों का हुआ। इस दौरान सबसे अधिक 61 लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पकड़े गए और उनका चालान काटा गया, जबकि 48 गाड़ियों का चालान नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने की वजह से किया गया । 

 इसके साथ ही साथ 11 बाइक सवार मोटरसाइकिल पर तीन सवारी करते पकड़े गए, जबकि बिना इंश्योरेंस के 3 गाड़ियां पकड़ी गईं और गलत नंबर प्लेट की 4 गाड़ियों का चालान किया गया। साथ ही साथ बिना फिटनेस और बिना परमिट के कुल 11 गाड़ियों का चालान किया गया।

chandauli traffic police checking abhiyan


 
 इसके साथ ही बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए कई वाहन चालक पकड़े गए, जिनमें से 6 गाड़ी चालकों का चालान किया गया तथा पांच अन्य मामलों में भी गाड़ियों का चालान करते हुए कुल 1 लाख 69 हजार 500 रुपए का चालान वसूललने की कोशिश शुरू की गई। इस दौरान कुल 149 गाड़ियों का चालान किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*