जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब गाड़ी रोककर पियक्कड़ ड्राइवरों को खोज रही है यातायात पुलिस, 31 दिसंबर तक होगी तगड़ी जांच

चन्दौली जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जिले की यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी है। बुधवार को एकबार फिर से गंजी प्रसाद तिराहे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

यातायात पुलिस ने  ब्रेथ इन्हेलर से की जांच

 सड़क पर चेकिंग करते कहीं भी मिल सकती है ट्रैफिक पुलिस 

 

चन्दौली जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जिले की यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी है। बुधवार को एकबार फिर से गंजी प्रसाद तिराहे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें यातायात निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने ऑटो, जीप, ट्रैक्टर आदि वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने के प्रति जागरूक कर यातायात के नियम बताए। वहीं 23 वाहन चालकों की जांच ब्रेथ इन्हेलर से करके उनको अलर्ट किया।


आपको बता दें कि नशे में वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अभी तक चंदौली के लोगों का शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटती थी। लेकिन अब पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए फिर से कड़े कदम उठाए हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के साथ अग्रिम कार्रवाई भी करेगी। 

chandauli traffic Police

वहीं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चकिया तिराहे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें यातायात निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने ऑटो, जीप, ट्रैक्टर आदि वाहन चालकों को जांच ब्रेथ इन्हेलर से किया। इसके बाद उन्होंने शराब पीकर वाहन न चलाने के प्रति वाहन चालकों को जागरूक कर यातायात के नियम बताए।

इस दौरान टीआई सुरेंद्र यादव ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। यदि कोई चालक शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ साढ़े चार हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य किया जाए। यातायात नियमों के प्रति स्वयं जागरूक हो व अन्य लोगों को भी सजग करें। यह हम सभी का नैतिक दायित्व है। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। कहा कि यदि दुर्घटना होने के एक घंटे के अंदर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो संबंधित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। सड़कों पर ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र भी चिह्नित है। इन जगहों पर वाहन धीमी गति से चलाना चाहिए। वाहन पर निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाया जाए। आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए जिले में प्रचार वाहन चलाए जा रहे हैं। 

याताात प्रभारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि यह अभियान वैसे तो 31 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के साथ अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।

chandauli traffic Police
इस मौके पर टीएसआई चंडिका प्रताप सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, आनन्द कुमार, शर्मा सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*