जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रक्षाबंधन के दिन इन रास्तों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध, मुगलसराय व चंदौली में रुट डाइवर्जन

 कचहरी की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को डाइवर्ट करके हाईवे की तरफ से भेजा जाएगा। डायवर्जन वाले समय में किसी भी माल वाहक को कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
 

 मुगलसराय व चंदौली में इन जगहों पर नहीं जाएंगी बड़ी गाड़ियां

पुलिस ने की है व्यापारियों से खास अपील

मालवाहक गाड़ियों को भी नहीं मिलेगी इजाजत

चंदौली जिले में रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए आम लोगों के साथ-साथ माताओं व बहनों के सुरक्षित और सुगम आवागमन हेतु जनपद चंदौली में निम्न जगहों पर यातायात डाईवर्जन प्लान लागू किया जा रहा है, जिसके अनुपालन में सभी से सहयोग की अपील की जा रही है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि कि उक्त डाइवर्जन प्लान दिनांक-30 अगस्त और 31 अगस्त 2023 को समय प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक लागू रहेगा।

क़स्बा पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय इलाके में)

 1-  डायवर्जन चकिया तिराहा- चंदौली से पड़ाव की ओर व कस्बे मे जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक कस्बे मे प्रवेश नहीं करेंगे। व्यापारी बन्धुओं से आग्रह है कि अपने सामान को एक दिन पूर्व अथवा डायवर्जन समाप्त होने के उपरांत ही कस्बे मे मंगाने की कोशिश करें।

 2-डायवर्जन फायर स्टेशन मुगलसराय - पड़ाव से कस्बे मे आने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक कस्बे मे प्रवेश नहीं करेंगे। समस्त मालवाहक को फायर स्टेशन के पास से लिंक रोड से डाइवर्ट किया जायेगा।

 3-नो एंट्री लंका मैदान/कटेसर बैरियर- रामनगर से आने वाले समस्त बड़े वाहन, जिन्हें चंधासी मंडी आना है, वो कटेसर बैरियर पर ही रोक दिए जाएंगे और डायवर्जन समाप्त होने पर ही अपने गंतव्य को रवाना होंगे।

 4-नो एंट्री चंधासी मंडी - चंधासी मंडी से किसी भी प्रकार के ट्रक अथवा भारी वाहन को प्रातः 06.00 बजे से  रात्रि 10.00 बजे तक पड़ाव की तरफ जाने कि अनुमति नहीं रहेगी। समस्त ट्रांसपोर्टर बन्धुओं से आग्रह है कि कोई भी ट्रक सड़क पर खड़े नहीं करेंगे।

क़स्बा चंदौली

 5-डायवर्जन पुलिस लाइन गेट- कस्बा चंदौली में जाने वाले समस्त प्रकार के माल वाहक वाहन हाईवे से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

 6-डाईवर्जन सदर ब्लाक- समस्त प्रकार के माल वाहक वहां सदर ब्लॉक सी जाकर हाईवे से अपने गंतव्य को जाएंगे, यदि उसे मालवाहक को कस्बे में ही जाना है, तो डायवर्सन समाप्त होने के उपरांत ही जाएंगे।

 7- डायवर्जन नव निर्मित पुल दक्षिणी छोर -
 कचहरी की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को डाइवर्ट करके हाईवे की तरफ से भेजा जाएगा। डायवर्जन वाले समय में किसी भी माल वाहक को कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
       
 अतः सभी सम्मानित वाहन चालकों से अनुरोध किया जाता है कि डाईवर्जन प्लान के अनुसार ही वाहनों का आवागमन करें और उक्त डाइवर्जन को सकुशल संपन्न कराने में चंदौली पुलिस का सहयोग करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*