मत लीजिए टेंशन : 2024 तक हर हालत में बन जाएगा चंदौली का ट्रॉमा सेंटर
महेवा गांव में लेवल टू ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य जारी
2024 तक कार्य हर हालत में होगा पूरा
जिलाधिकारी बोले- प्राथमिकता में है ये काम
चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के महेवा गांव में प्रस्तावित टू लेवल ट्रॉमा सेंटर का निर्माण अब तेजी से शुरू हो गया है। अधिकारियों का दावा है कि 2024 के अंत तक इसका कार्य हर हालत में पूरा हो जाएगा। साथ ही इसका लाभ जनपद के अलावा बिहार राज्य और पड़ोसी जिले के लोगों को मिलने लगेगा। मीडिया में लगातार मामले को उठाए जाने के बाद इस पर भाजपा सरकार ने कृपा की तो दोबारा शिलान्यास करके काम को शुरू कराने की कोशिश की गयी और इसको अपग्रेड भी किया गया।
हर किसी को मालूम है कि प्रदेश में चंदौली जिला लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में काफी पीछे है। 21 लाख की आबादी वाले जनपद में कोई ऐसा अस्पताल नहीं है, जहां इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर जैसे इलाज की सुविधाएं और चिकित्सक मौजूद हों। जबकि नेशनल हाइवे-2 से जुड़ने की वजह से जिले में आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया तो जाता है लेकिन तुरंत ही उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है।
इस दौरान अक्सर देखा जाता है कि चंदौली से वाराणसी की 35 किमी दूरी तय करने में ज्यादातर गंभीर मरीज रास्ते में दम तोड़ देते हैं। ऐसे में नेशनल हाइवे किनारे नियामताबाद के महेवा गांव में 10 आईसीयू और 10 जनरल वॉर्ड का ट्रॉमा सेंटर प्रस्तावित है।
आपको याद होगा कि जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय के शिलान्यास के बाद इसके निर्माण के लिए 14 करोड़ की राशि प्राप्त भी हो चुकी है। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि ट्रामा सेंटर का निर्माण प्राथमिकता में है। जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*