चंदौली और बनारस के अफसरों ने लिया जायजा, 7 दिनों तक होने जा रही है लाखों की भी़ड़
डोमरी में पं. प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण की कथा
कथा में शामिल होंगे पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु
24 घंटे पुलिस व दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम रहेगी मौजूद
दुर्घटना से बचने के लिए अबकी बार पुलिस प्रशासन है अलर्ट
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना रामनगर जनपद वाराणसी अन्तर्गत आयोजित सतुवा बाबा आश्रम डोमरी में 7 दिवसीय शिवमहापुराण कार्यक्रम स्थल का सामूहिक निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा व सुगम व सरल आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने, पार्किंग की उचित व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश के लिए, सुनसान वाले मार्ग पर पुलिस की गश्त बढाने के लिए कमिशिनर वाराणसी व चन्दौली पुलिस को समन्वय स्थापित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के डोमरी में बुधवार से पं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। आयोजकों के अनुसार कथा सुनने के लिए पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा, निगरानी और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल डोमरी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर बनाई गई अस्थायी पुलिस चौकी चौबीस घंटे क्रियाशील रहेगी। एसपी स्तर के अधिकारी 24 घंटे कथा स्थल पर मौजूद रहेंगे।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि कथास्थल पर 1500 से अधिक पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा और निगरानी के मद्देनजर सादे कपड़ों में भी महिला और पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। नाव से कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत गंगा में बैरिकेडिंग कराकर जल पुलिस की अस्थायी चौकी बनाई गई है। गंगा में 11 एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी फ्लड कंपनी के जवान रहेंगे। आग से सुरक्षा के लिए दमकल कर्मियों की टीम अपने उपकरणों के साथ तैनात रहेगी। संपूर्ण कथा स्थल है सीसी कैमरे की निगरानी में है और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि भीड़ प्रबंधन, कथास्थल में श्रद्धालुओं के प्रवेश-निकास और यातायात व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें।
पुलिस आयुक्त के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चन्नष्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत के साथ ही अन्य अधिकारी और रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*