चंदौली जिले में बदल रहा है मौसम, जानिए कैसा है आने वाले दिनों का अनुमान
घने कोहरे की चादर ओढ़ कर बैठा है सवेरा
लगातार बढ़ रही है ठंड
जानिए जिले में एक सप्ताह के तापमान की स्थिति
चंदौली जिले में बृहस्पतिवार को सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही। 10 बजे तक कोहरे के आगे धूप का कोई असर नहीं दिखा। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशनी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहन हेडलाइट लगाकर रेंगते रहे। वहीं, न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आपको बता दें कि ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिले में 14 दिसंबर से शीतलहर चलने से ठंड बढ़ना शुरू हुई थी। 15 दिसंबर को तापमान आठ से भी दो डिग्री घटकर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सीजन का सबसे ठंडा दिन रविवार को रहा। 16 दिसंबर को भी यही तापमान रहा। वहीं 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान तीन डिग्री बढ़ गया। जिसके बाद ठंड से राहत तो मिली लेकिन कोहरे का प्रकोप बढ़ गया। बुधवार को दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। लेकिन बृहस्पतिवार को 10 मीटर से भी कम दृश्यता रही।
राज्य कृषि व मौसम विभाग के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तापमान बढ़ेगा, कोहरा छाया रहेगा। ऐसा ही मौसम आने वाले कुछ दिनों तक रह सकता है। अभी ठंड घटने के बजाय बढ़ेगी। इसलिए लोगों को सावधान रहना होगा।
एक सप्ताह का तापमान
13 दिसंबर को अधिकतम 23 और न्यूनतम 9 डिग्री तापमान रहा।
14 दिसंबर को अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री तापमान रहा ।
15 दिसंबर को अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री तापमान रहा ।
16 दिसंबर को 23 डिग्री अधिकतम और 6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा ।
17 दिसंबर को 25 डिग्री अधिकतम और 9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा ।
18 दिसंबर को 25 डिग्री अधिकतम और 9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा ।
19 दिसंबर को भी 25 डिग्री अधिकतम और 9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*