चंदौली जिले में ऐसा रहेगा अगले 3 दिनों तक मौसम, जानिए कब हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने जारी किया है संकेत
जानिए 12 से 14 फरवरी तक जिले में मौसम का हाल
जिले के किसानों को देना होगा ध्यान
बताते चलें कि रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान सात और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। विभाग की मानें तो आगामी 15 फरवरी से मौसम शुष्क हो सकता है। बीते दो दिन से सर्द हवाओं का दौर थम सा गया है।
इसके बावजूद तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने माहौल खराब कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से लेकर फरवरी के दस दिन तक मौसम ने कई बार करवट बदली है। कभी कड़ाके की ठंड, कभी गर्मी का अनुभव तो कभी बारिश ने लोगों की दिनचर्या पर खास असर डाला है।
मौसम में लगातार बदलाव के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी है। मौसम में बदलाव का असर खेती किसानी पर भी पड़ा है। बारिश के कारण खराब हुई सब्जियों की फसल के कारण इनके दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं मौसम में बदलाव से बीमारियों ने भी पांव पसार दिए हैं। लोग बुखार, सर्दी, बदन दर्द आदि से पीड़ित होकर चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं।
इस सम्बन्ध मे राज्य कृषि व मौसम विभाग के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 12 से 14 फरवरी तक बारिश के आसार हैं। हालांकि अपेक्षित भू-भौतिकीय परिस्थितियों के प्रभाव से आगामी चार से पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच व अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री का क्रमिक उछाल आने की संभावना है। आगामी 15 फरवरी से मौसम शुष्क हो सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*