जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में मौसम विभाग का अलर्ट जारी, भारी बारिश होने की है संभावना

चंदौली जिले में मानसून सक्रिय होने से तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जिले में कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होगी।
 

चंदौली जिले में मानसून सक्रिय होने से तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जिले में कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

आपको बता दें कि 17 जिलों के साथ चंदौली में भी भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसकी पुष्टि शनिवार की रात हुई लगातार बारिश से हुई है। बारिश के कारण नदियां खतरे के निशान के आसपास पहुंच गई हैं। 

हालांकि रविवार को बारिश का दौर थमा रहा लेकिन मौसम सुहाना बना रहा। लगातार हुई बारिश के कारण जिले के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिले का अधिकतम तापमान शनिवार के 34 की अपेक्षा 32 व न्यूनतम 28 से घटकर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के दौरान नगर की कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई थी। लेकिन सुबह बारिश न होने से पानी नालियों के रास्ते निकल गया। 

वही एक ओर बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस समय धान के फसल को पानी की जरूरत थी। किसानों का कहना है कि बारिश होने से फसलों को नई संजीवनी मिली है। यदि आगामी दिनों में भी बारिश जारी रही तो धान की पैदावार अच्छी होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*