जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विंध्य एक्सप्रेस-वे से प्रयागराज-मिर्जापुर-सोनभद्र से सीधे जुड़ेगा चंदौली, कारोबार होगा आसान

लोगों के लिए खुशखबरी है। चंदौली से गाजीपुर तक 100 किलोमीटर का विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे बनेगा। इसके साथ ही जिला विंध्य एक्सप्रेस वे से प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र के साथ चंदौली भी सीधे जुड़ेगा।
 

विंध्य एक्सप्रेस-वे का चंदौली को मिलेगा लाभ

चंदौली जिले के कारोबारियों को मिलेगी नई उड़ान

चंदौली से गाजीपुर तक बनेगा 100 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेस-वे

योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में दी सैद्धांतिक सहमति

 चंदौली के उद्योगों को मिलेगा ट्रांसपोर्ट का बड़ा लाभ

चंदौली जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। चंदौली से गाजीपुर तक 100 किलोमीटर का विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे बनेगा। इसके साथ ही जिला विंध्य एक्सप्रेस वे से प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र के साथ चंदौली भी सीधे जुड़ेगा। इससे कारोबार आसान होगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज में मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद इसकी सैद्धांतिक सहमति दी है। योगी सरकार ने इस महाकुंभ में भी प्रदेश के लोगों को विंध्य एक्सप्रेस-वे का उपहार दिया है। संगम तट पर हुई विशेष कैबिनेट बैठक में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

बताते चलें कि पर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी विस्तार किया जाएगा और इसे काशी व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। योगी सरकार ने अपने लोक कल्याण के संकल्प के तहत कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उप मुख्य मंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ पत्रकारों के समक्ष आए और बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया। साथ ही बताया कि विंध्य एक्सप्रेस-वे के साथ ही 100 किमी लंबाई वाले विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा।


कच्चे माल की ढुलाई में होगी आसानी


चंदौली जिले में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र भी है, जिसमें सैकड़ों बड़ी और छोटी फैक्ट्रियों और उद्योग धंधे भी संचालित हैं। इससे 5000 से भी ज्यादा उद्यमी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। रामनगर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बताया कि विंध्य पूर्वाचल एक्सप्रेस वे और लिंक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से चंदौली के उद्योग धंधों को पंख लग जाएंगे। कच्चे माल की दुलाई में काफी आसानी होगी जिससे उद्यमियों की इनकम बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ट्रांसपोर्ट बेहतर होने से विकास होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*