दीवाली पर जिलेभर में हुआ करोड़ों का कारोबार, बाजारों में देर रात तक उमड़ी रौनक
धनतेरस से दीपावली तक बाजारों में उमड़ी भीड़
जिलेभर में 35 से 40 करोड़ का अनुमानित कारोबार
वाहन एजेंसियों पर ग्राहकों की रही लंबी कतारें
चंदौली जिले में दीपावली के अवसर पर जिलेभर के बाजारों में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। धनतेरस से लेकर दीपावली तक बाजारों में रौनक छाई रही और अनुमानित रूप से 35 से 40 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। शनिवार से शुरू हुआ यह व्यापारिक उत्सव सोमवार की देर रात तक जारी रहा।
धनतेरस के दिन ज्यादातर लोगों ने वाहनों की बुकिंग कराई थी, जबकि डिलीवरी दीपावली के दिन कराई गई। चार पहिया और दो पहिया वाहनों की खरीदारी में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई। इसके अलावा ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बिजली की झालरें, बर्तन, झाड़ू, चांदी के सिक्के, फूल-माला और पटाखों की बिक्री में भी भारी बढ़ोतरी हुई।
नगर के धर्मशाला रोड, परमार कटरा, चकिया, धानापुर, पड़ाव, सकलडीहा और चहनियां के बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ रही। दुकानों पर देर रात तक खरीद-फरोख्त होती रही। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और पूजा सामग्री की खरीदारी दिनभर होती रही।
व्यापारियों के अनुसार इस बार दिवाली की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रही। ग्राहकों के चेहरे पर उत्साह और दुकानदारों के चेहरे पर संतोष झलकता रहा। आर्थिक गतिविधियों के इस बढ़ते प्रवाह ने त्योहार की खुशियों को और अधिक बढ़ा दिया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






