सैयदराजा के युवक ने गोवा में लगाई फांसी, 2 महीने से घर वालों से नहीं की कोई बात
चंदौली के परेवा गांव का 24 वर्षीय दीपक, जो 5 साल से गोवा में कार्यरत था, उसकी रहस्यमय मौत ने सबको झकझोर दिया है। दो महीने से परिजनों से संपर्क कटा हुआ था, अब मौत की खबर ने परिवार की खुशियां छीन ली हैं।
सैयदराजा के परेवा गांव में पसरा मातम
गोवा पुलिस की सूचना पर परिजनों में कोहराम
दो महीने से बंद था युवक का फोन
5 साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में गया था गोवा
चंदौली जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवा गांव के एक 24 वर्षीय युवक दीपक की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गोवा पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद से ही पीड़ित परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।
5 साल पहले गया था गोवा
परेवा गांव निवासी श्याम बलिराम का मंझला बेटा दीपक (24 वर्ष) करीब पांच साल पहले गांव के ही कुछ साथियों के साथ काम की तलाश में गोवा गया था। वहां वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर अपने परिवार का हाथ बंटा रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से परिस्थितियां बदल गईं।
दो महीने से टूटा था संपर्क
परिजनों ने बताया कि दीपक पिछले 5 सालों से लगातार घर के संपर्क में था, लेकिन पिछले दो महीनों से उसका फोन आना अचानक बंद हो गया। परिवार वालों ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं हो सकी। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से पहले ही परेशान थे, और इसी बीच रविवार देर रात गोवा पुलिस का फोन सैयदराजा थाने पहुंचा।
घर में मचा कोहराम, गोवा रवाना हुए परिजन
गोवा पुलिस ने सैयदराजा पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतक के पिता श्याम बलिराम को इस हृदयविदारक घटना से अवगत कराया। दीपक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई आकाश और छोटा भाई करण घर पर ही पिता के साथ हाथ बंटाते हैं। दीपक की मौत की खबर सुनते ही मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही शोकाकुल परिजन शव को वापस लाने और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और इसे एक बड़ी क्षति बता रहे हैं। फिलहाल गोवा पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर दीपक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







