जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिला प्रशासन के संवेदनहीनता के खिलाफ लोगों में आक्रोश, कई गांवों में जलाया जा रहा है पुतला

सकलडीहा में जिला प्रशासन के गैर जिम्मेदारी पूर्ण रवैया के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
 

जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन 

पत्रकार के खिलाफ दर्ज है फर्जी मुकदमा 

चंदौली जिले के सकलडीहा में जिला प्रशासन के गैर जिम्मेदारी पूर्ण रवैया के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा(भाकपा माले)के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

विदित है कि पत्रकार विजय विश्वकर्मा के न्याय के लिए सकलडीहा बाजार स्थित चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के 48वें दिन शनिवार को जारी रहा तथा जिला प्रशासन के संवेदनहीनता के खिलाफ दो नवम्बर से छः नवम्बर तक अभियान के तहत क्षेत्र के भोजापुर, तेन्दुई, बिशनपुरा, रानेपुर, डेढावल, ईटवा, पंचदेवरा, ताजपुर, सरेहुआ, घरचित, रेवसा, रेवसामड़ई, बहोरीपुर, जमुनीपुर, नरौजा, नईबाजार, ओढौली, पदुमनाथपुर, रतनपुरा, सकलडीहा अंबेडकर नगर, दिनदासपुर, टेकापुर, डैना, बठ्ठी, पंचदेवरा सहित अन्य गावों में जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध प्रर्दशन का अभियान सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया।


इस दौरान पुतला दहन कर रहे लोगो ने कहा कि ताजपुर में गैर संवैधानिक कार्यवाही की स्वतंत्र संस्था द्वारा जांच कर पत्रकार विजय विश्वकर्मा के ऊपर किया गया फर्जी मुकदमा वापस कर उत्पीड़न करने वाले सकलडीहा तहसील प्रसाशन के अधिकारी कर्मचारियों को जेल भेजने तक आन्दोलन जारी रहेगा।

Putla Dahan


वही गावों में पुतला दहन करते समय ग्रामीणों ने बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने तथा बेरोजगारी को दूर करने का मांग कर योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। 


इस मौके पर कृष्णा राय,शशिकांत सिंह,रमेश राय,उमानाथ चौहान, बाबूजान अहमद,भूपेंद्र चौहान, अतिश यादव,प्रमोद यादव, शिवनाथ राय,रामनगीना विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, अवधेश शर्मा, सुनील राय, रमेश राय, राजेश राय, बबलू राय, गोविंद विश्वकर्मा, हरिशंकर विश्वकर्मा, विपिन यादव, विशाल,बृजेश, आकाश, संजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*