कभी चंधासी कोल मंडी में भी आ जाइए डीएम साहब, हम लोग परेशान हैं

चंधासी कोल मंडी बारिश के दिनों में जलभराव
वाहनों के इधर-उधर खड़ा होने से और भी परेशानी
नगर पालिका नहीं दे रही है ध्यान
करोड़ों का राजस्व देने वाली मंडी बदहाल
आमतौर पर धूल और गंदगी से पटी रहने वाली चंधासी कोल मंडी बारिश के दिनों में जलभराव से परेशान हैं। चंधासी में बारिश के मौसम में लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोयला मंडी में वाहनों के इधर-उधर खड़ा होने से तथा सड़कों और रास्तों पर जलभराव होने से लोगों, व्यापारियों और गल्ला मंडी में काम करने वाले लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने जिलाधिकारी से इस समस्या पर ध्यान देने की अपील की है।

इस दौरान देखा जा रहा है कि पड़ाव से लेकर मुगलसराय तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण चल रहा है। इससे सड़क की खुदाई का काम शुरू होने से जलभराव की समस्या और भी बढ़ गई है। कई व्यापारियों की दुकानों तक पानी भरा हुआ है और लोग दुकानों तक पानी में चलकर आने जाने के लिए मजबूर हैं। कोयला मंडी आने वाले ट्रक व अन्य वाहन सड़क के किनारे तथा मंडी में आड़ा तिरछा ट्रकों के खड़े होने से जाम की भी समस्या बनी हुई है। वहीं जल निकासी की व्यवस्था न होने से जल निकासी की समस्या बनी हुई है।

चंदासी कोयला मंडी में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाई गई प्रगतिशील कोयला व्यापारी कल्याण संगठन के अध्यक्ष धर्मराज यादव का कहना है कि कोल मंडी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां पर न तो अच्छी सड़क है और न ही दुकानों तक आने जाने का रास्ता है। पूरे इलाके में बरसात के बाद पानी भरने से यह समस्या और बढ़ गई है।
वहीं चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जिंदल का कहना है कि कोल मंडी में जल निकासी, सड़क, सफाई, पेयजल की समस्या को लेकर कई बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका प्रशासन से आग्रह किया गया, लेकिन इसके लिए उनके पास कोई ठोस समाधान की योजना नहीं है। बारिश के बाद यहां की समस्याएं और बढ़ गई हैं तथा यहां का हाल जानने कोई अधिकारी नहीं आ रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*