जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रविनगर में टीनशेड में चल रहा चंद्रप्रभा प्रखंड का कार्यालय, 3 साल से सरकार ने अटका रखी है फाइल

रविनगर स्थित सिंचाई विभाग (चंद्रप्रभा प्रखंड) के कार्यालय व कॉलोनी के पुनरुद्धार के लिए तीन साल पहले डेढ़ करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाकर मंजूरी के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। लेकिन अब तक कार्य योजना को मंजूरी नहीं मिल पाई है। 
 

सरकार के पास मंजूरी के लिए शासन को भेजी गई थी डेढ़ करोड़ की कार्य योजना

अभी तक नहीं मिली मंजूरी, दोबारा प्रस्ताव भेजने की हो रही तैयारी

अब देखना क्या करती है योगी सरकार

 चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के रविनगर स्थित सिंचाई विभाग (चंद्रप्रभा प्रखंड) के कार्यालय व कॉलोनी के पुनरुद्धार के लिए तीन साल पहले डेढ़ करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाकर मंजूरी के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। लेकिन अब तक कार्य योजना को मंजूरी नहीं मिल पाई है। 

आपको बता दें कि बरसात के दिनों में कार्यालय औरकॉलोनी परिसर में पानी भर जाता है। वहीं, टिन शेड के नीचे बैठकर अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं। करीब दो एकड़ में फैले परिसर के मात्र 20 प्रतिशत हिस्से में बने स्टोर रूम में संचालित चंद्रप्रभा प्रखंड के कार्यालय में कर्मचारी टिन शेड में कार्य करने को विवश हैं। दरअसल करीब 25 वर्ष पूर्व चंद्रप्रभा प्रखंड का मुख्य कार्यालय वाराणसी से संचालित हुआ करता था। उस दौरान रविनगर में विभाग की खाली पड़ी करीब दो एकड़ जमीन को स्टोर रूम बना दिया गया था।

यहां जिले में संचालित सिंचाई परियोजनाओं में आई गड़बड़ियों को सुधारने के लिए संबंधित उपकरण रखे जाते थे। कालांतर में नया जिला बनने के बाद स्टोर रूम को ही कार्यालय का रूप दे दिया गया। चंद्रप्रभा प्रखंड के एक्सईएन से लगायत सभी अधिकारी व कर्मचारी इसी स्टोर रूपी कार्यालय में अभी भी कार्य करने को विवश हैं। स्टोर की छत को टिन शेड से बनाया गया था।


आपको बता दें कि केवल एक्सईएन के कक्ष को काम चलाऊ बनवा दिया गया है। भीषण उमसभरी गर्मी में कर्मचारी इसी जप रहे टिन शेड के नीचे कार्य करते हैं। वहीं बरसात में कई स्थानों से छत टपकती है। वर्ष 2021 में शासन के निर्देश पर विभाग ने कार्यालय, बाउंड्रीवॉल और आवासों के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की कार्ययोजना भेजी थी, जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। 

इस संबंध में एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि नई कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिसे शीघ्र मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जाएगा।

                                 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*