जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CHC प्रभारी को ऐतिहासिक कार्य के लिए किया गया पुरस्कृत, बाकी चिकित्सकों को दी गई नसीहत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के इस ऐतिहासिक  कार्यों के चलते अब सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फंक्शनल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो गया है।
 

गरीब महिलाओं का निःशुल्क ऑपरेशन व डिलीवरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी की पहल

ऑनकॉल डॉक्टर बुलाकर करायी जाती है सर्जरी

चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय यादव को अच्छे कार्य एवं ऐतिहासिक कार्य करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया गया। सीडीओ ने अन्य सामुदायिक केंद्र के प्रभारीयो को भी इस तरह का कार्य करने का नसीहत दिया ।

 आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले ऑपरेशन से बच्चा कराने की सुविधा नहीं थी, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी बनने के बाद डॉक्टर संजय यादव ने वहां के व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए ऑनकॉल डॉक्टर बुलाकर जून महीने में पांच व जुलाई में 8 तथा अभी तक अगस्त महीने में भी 8 प्रसव पीड़ित गरीब महिलाओं का निःशुल्क ऑपरेशन से बच्चा पैदा करने का कार्य किया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के इस ऐतिहासिक  कार्यों के चलते अब सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फंक्शनल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो गया है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य समिति के बैठक के दौरान जिले भर के स्वास्थ्य केदो के कार्यों की समीक्षा किया गया जिसमें सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य सभी पैमाने पर बेहतर रहा और इसके पहले कभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑपरेशन से गरीबों का बच्चा पैदा कराने का कार्य नहीं होता रहा। वह भी डॉक्टर संजय यादव के द्वारा आन काल डॉक्टर बुलाकर किया जा रहा है, जिससे गरीबों को विशेष राहत मिल रही है। अभी तक 3 महीने के अंदर लगभग दो दर्जन गरीब प्रसाद पीड़िताओ का ऑपरेशन सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है। इसमें कुछ प्रसव पीड़िताओ का दूसरा ऑपरेशन एवं तीसरा ऑपरेशन से भी बच्चा पैदा कराया गया है। जिससे निजी अस्पताल में जाने पर 20 से 25 हजार रुपये खर्च करना पड़ता था। उन गरीब लोगों का ऑपरेशन निशुल्क हो जाने में उन्हें बहुत बड़ी मदद मिली है।

CHC incharge honoured

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के इस कार्य की मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना किया और वहीं अन्य केंद्र प्रभारियों को इस तरह के कार्यों को करने के लिए नसीहत भी दिया।

 इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय यादव ने बताया है कि यह हॉस्पिटल लोगों की सेवा के लिए बना है सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी गरीबों को सुविधा मुहैया करना  हमारा दायित्व है। मैं सबसे अपील करता हूं कि जो भी गरीब प्रसव पीड़िता आएंगी सभी का निशुल्क जरूरत के अनुसार सामान्य या ऑपरेशन से बच्चा पैदा कराने की जरूरत होगी तो वह कार्य किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*