शहाबगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू कराने की मांग तेज, तीसरे दिन जारी रहा हस्ताक्षर अभियान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू कराने की है मांग
तीन दिनों से चल रहा है हस्ताक्षर अभियान
तीसरे दिन पूर्व विधायक सहित काफ़ी संख्या में लोगों ने किया हस्ताक्षर
चंदौली जिले के शहाबगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को जल्द से जल्द चालू कराने को लेकर कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन बुधवार को पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट सहित काफी संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचकर लोगों ने फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किया और अपना समर्थन दिया।
इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मुफ्त और सुलभ बनाने की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। 2009 में मेरे कार्यकाल के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ था, लेकिन आज तक यह अधूरा पड़ा है। मौजूदा सरकार सिर्फ़ हवा-हवाई बात करती है। क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में परेशान है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने आगे कहा कि सरकार का ध्यान आम लोगों की समस्या पर नहीं है।व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला मंत्री महमूद आलम ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग तैयार है लेकिन अज्ञात कारणों से अब तक क्यों नहीं चालू हो पा रहा है यह समझ से परे है।
स्थानीय समाजसेवी रामसूचित दुबे ने कहा कि कई जनप्रतिनिधि और मंत्री यहां का दौरा कर चुके हैं, लेकिन किसी के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यहां केवल दो डॉक्टर हैं, जबकि मरीजों की संख्या सैकड़ों में होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की सुविधा है और यह पूरी तरह से तैयार है। इसे चालू करने से मरीजों और डॉक्टरों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपेंद्र मिश्रा, प्रदीप यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल, सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, रामसहारे यादव, त्रिभुवन यादव, राजू मोदनवाल, राजेश जायसवाल, मुरलीधर रस्तोगी, राजकुमार सोनकर, झब्बू सोनकर, बबलू शर्मा, असगर प्रधान, सिरताज प्रधान, शमशाद, राजन आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*