डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य, चाक चौबंद रही व्यवस्था
बलुआ पश्चिम वाहिनीं घाट गंगा घाट पर भीड़
छठ पूजन- अर्चन करतीं देखी गयीं इलाके की महिलाएं
घाट पर निगरानी करती दिखी पुलिस
चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड में छठ महापर्व पर रविवार की शाम बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट सहित क्षेत्र के नदी सरोवर व तालाबों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने डूबते भगवान भास्कर सूर्य को अर्ध्य दिया । पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही । गंगा सेवा समिति के वालेंटियर भी डटे रहे । एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर गंगा में चक्रमण करती रही ।
डाला छठ पर्व को लेकर हर वर्ष लोगो मे आस्था बढ़ती जा रही है । रविवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां भागीरथी गंगा तट पर हजारों की संख्या में व्रती महिलाएं छठ गीत केलवा जे फरेला घवद से,ओह पर सुगा मेड़राय, कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए, सेविले चरण तोहर हे छठी मईया महिमा तोहरो अपार आदि गाते हुए गंगा तट पर पहुंचे।
क्षेत्र के महड़ौरा, कांवर,पकड़ी, बिशुपुर, महुआरी, सराय, बलुआ, महुआर,हरधन जुड़ा, पुराविजयी, पुरागनेश सोनबरसा, टांडाकला , हसनपुर तीरगांवा , बड़गावा,नादी निधौरा ,सहेपुर,आदि गंगा घाटों व गांवो के सरोवरों तालाबो पर छठ का पर्व धूमधाम से मनाया गया । व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया ।
दर्जनों लोग गाजे बाजे व डिजे बजाते हुए गंगा तट पर पहुंचे । कुछ महिलायें दण्डवत होकर घाट पर पहुचीं । बलुआ घाट पर हजारों की भीड़ को कंट्रोल करने के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी राजेश राय, बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा भारी फोर्स के साथ बलुआ घाट पर तैनात रहे। वहीं घाट पर कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एंटी रोमियो, महिला पुलिस , एसडीएम व खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा, ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद यादव, जागृति यादव सहित अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे।
गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में वालेंटियर लोगों की मदद करने व खोया पाया केंद्र सूचना से लोगों को आगाह कराते रहे । एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में चक्रमण करते रहे । घाट पर रंगोली उत्सव ,कल्पना व शुभम द्वारा बनाया गया । बलुआ घाट पर कलाकारों बबलू प्रधान चन्दौली व मंजू मधुबाला शक्तिनगर द्वारा छठ गीत प्रस्तुत हुआ । वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कलाकारों को सम्मानित किया । घाट पर लोगों का सहयोग नादी निधौरा के अजीत सिंह व समाजसेवी डॉ. अजय सिंह भी मदद में लगे रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*