मुख्यमंत्री ने किया 'सांसद खेल स्पर्धा' एवं 'विधायक खेल स्पर्धा' का शुभारंभ, खिलाड़ियों को बांटी गयी किट
चंदौली में युवक और महिला मंगल दलों को मिली खेल सामग्री
विधायक ने किया 'विकसित भारत 2047' के लिए प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की पहल के तहत सोमवार को चंदौली जिले के युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के साथ-साथ जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।

लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा 'सांसद खेल स्पर्धा' एवं 'विधायक खेल स्पर्धा' का शुभारंभ भी किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने देखा और सुना। चंदौली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक के प्रतिनिधि विजय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई एवं परियोजना निदेशक ने विभिन्न विकास खंडों के मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर धानापुर, चहनियां, चकिया, नौगढ़, शहाबगंज, नियामताबाद, सकलडीहा, सदर तथा बरहनी विकास खंडों से आए युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट प्रदान की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने मंगल दलों को 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को साकार करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से राष्ट्र निर्माण में अपनी जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है।

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य विकास अधिकारी ने विधायक को बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री रजनीश कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी तथा पीआरडी जवान उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






