जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरा पक्का, आगमन को लेकर चंदौली प्रशासन अलर्ट ​​​​​​​

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
 

17 जुलाई 2025 को आ रहे हैं मुख्यमंत्री

डीएम और एसपी ने ली अधिकारियों की बैठक

यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग

रूट डायवर्जन पर हुयी विस्तार से चर्चा

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित दौरे की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। 17 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है।

dm sp

डीएम और एसपी ने ली अधिकारियों की बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, रूट डायवर्जन और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

dm sp

हेलीपैड स्थल का निरीक्षण और निर्देश
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सैन मैरिनो एकेडमी (जगदीशसराय) में बन रहे हेलीपैड का डीएम और एसपी ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई है।

dm sp

विकास कार्यों की होगी समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर जिले में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। इसके बाद सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को तैयारी के साथ समय से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

dm sp

कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर समेत सभी प्रमुख विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

dm sp

चंदौली प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के आगमन में किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी तैयारियां कुशलता और संवेदनशीलता के साथ पूरी की जाएंगी, ताकि मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाया जा सके।

dm sp

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*