चंदौली में 1700 युवा लगा सकते हैं अपनी फैक्ट्री, शुरू कर सकते हैं बड़े लेवल पर अपना रोजगार, ये है सरकारी प्लान

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत पहल
योगी सरकार में युवाओं को मिलेगा रोजगार शुरू करने का मौका
सरकार देगी पांच लाख तक ब्याजमुक्त लोन और सब्सिडी भी देने का है प्लान
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले में युवा उद्यमियों को नई सूक्ष्म इकाइयां लगाने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए नए वित्तीय वर्ष में जिले के 1700 युवा उद्यमियों को इकाई लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन युवा उद्यमियों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। वहीं परियोजना लागत की 10 प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी सब्सिडी की भी सुविधा मिलेगी।

आपको बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को लगातार रोजगार दिलाने को लेकर हर स्तर से प्रयासरत है। इसके तहत प्रदेश सरकार की ओर से एक नई महात्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना शुरू की है। योजना में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति प्रदान करने, उद्योगों को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के साथ ही पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए नई इकाइयों को स्थापित करने का उदृश्य है। योजना के तहत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए पांच लाख की धनराशि ऋण प्रदान किया जाता है।

ऐसी होनी चाहिए योग्यता
योजना में आवेदन करने के लिए युवाओं को सरकार की संचालित प्रशिक्षण योजनाओं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना, उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन से संचालित कौशल उन्नयन आदि में प्रशिक्षित होना चाहिए। इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय, शैक्षणिक संस्थान से डिप्लोमा, डिग्री प्राप्त युवा इसके लिए योग्य होंगे। योजना के तहत स्वयं का अंशदान सामान्य 15 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 12.5 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग और अन्य 10 प्रतिशत होगा। योजना में पांच लाख तक का ऋण चार वर्ष के लिए ब्याजमुक्त प्रदान किया जाएगा। परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी भी मिलेगी।
आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे युवा उद्यमी
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में जिले के युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए परियोजना लगाने के लिए सरकार की ओर से मदद की जा रही है। ताकि कुशल और अकुशल युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। साथ ही उनकी आर्थिक स्थित में सुधार हो और वह समृद्ध हो सकें। योजना में युवा उद्यमी को पात्रता के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होने के साथ ही आवेदक की आयु 21 से 40 साल की होनी चाहिए।
1700 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
इस संबंध में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के प्रभारी सिद्धार्थ यादव ने बताया कि सरकार ने युवा उद्यमियों को रोजगार देने के लिए एक नई 66 महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना शुरू की है। इसमें शासन से इस वित्तीय वर्ष में जिले को 1700 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*