11 हजार केवीए का तार जोड़ने से हुआ हादसा, फैन के करंट से मासूम की चली गई जान, मां-बेटी झुलसी
कुबराडीह गांव की घटना से हंगामा
2 घंटे तक गांव वालों ने किया हंगामा
मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे तहसीलदार
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चंदौली, सोनभद्र के बार्डर पर स्थित कुबराडीह गांव में सोमवार को एक घर में हाई-वोल्टेज करंट उतरने से एक ही घर के तीन सदस्य झुलस गए। जिसमें स्टैंड फैन के छूने से एक ढाई साल के मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बालक की मौत से गुस्साए गांव के लोगों ने विद्युत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार संजय सिंह ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आपको बता दें कि घटना के बाद करंट से झुलसी हुई मां बेटी को सीएचसी नौगढ़ ले जाकर भर्ती कराया गया, चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद पहुंची पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा, लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। दोपहर बाद पहुंचे तहसीलदार के आश्वासन पर वह माने, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के कुबराडीह गांव में सोमवार को सुबह करीब 8 बजे गांव के कुछ लोग पुराने ट्रांसफार्मर की जगह नए आए हुए ट्रांसफार्मर में तार जोड़ रहे थे। गलतफहमी से 11 हजार केवीए का तार जुड़ जाने से पूरे गांव में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ गया। इसी दौरान गांव के ही अनिल शर्मा की पत्नी प्रभावती घर के आंगन को गोबर से लेप रही थी, बेटी अंशिका और 3 साल का अनुप्रीत आंगन मे खेल रहे था। आंगन में रखा स्टैंड फैन में हाई वोल्टेज करंट आने से पूरे आंगन में करंट फैल गया। इस दौरान अनुप्रीत ने स्टैंड फैन को खिसकाने के लिए जैसे ही पंखे को पकड़ा करंट की चपेट में आ गया।
चीखने की आवाज सुनकर प्रभावती पीछे मुड़ी तो देखा कि बेटा स्टैंड फैन से चिपका पड़ा है। वह शोर मचाने के साथ ही बोर्ड से प्लग बाहर किया। वह बेटे को पंखे से छुड़ाने के लिए आगे बढ़ी तो करंट का जोर से झटका लगा। आवाज सुनकर गांव के लोग भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। गांव के लोग परिवार के लोगों को सांत्वना देने में जुटे रहे। वहीं झुलसी मां, बेटी को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया। जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी ने मांग की है कि विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।
मामले में नौगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*