बिना जूता-मोजा और स्वेटर के स्कूल जा रहे हैं बच्चे, 46 हजार 36 बच्चों के परिजनों को नहीं मिले पैसे
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का हाल
जूता, मोजा व ड्रेस खरीद के लिए नहीं मिले पैसे
अभिभावकों के खाते में अभी तक नहीं पहुंची धनराशि
चंदौली जिले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जूता, मोजा व ड्रेस खरीद के लिए जिले के 46 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं पहुंच पाई है। बच्चे ठंड में बगैर जूता, मोजा व ड्रेस के ही विद्यालय जा रहे हैं। विभाग दस्तावेजों में गड़बड़ी की बात कर रहा है तो अभिभावक लापरवाही रहे हैं।
जिले में 1185 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। इसमें 715 प्राथमिक विद्यालय के साथ 203 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। 267 कंपोजिट विद्यालय भी शामिल है। विद्यालयों में दो लाख आठ हजार 576 बच्चे पंजीकृत हैं। शासन की ओर से 1200 रुपये बच्चों को ड्रेस, जूता, मौजा और स्टेशनरी खरीद के लिए मिलते है। लेकिन इसमें मात्र एक लाख 62 हजार 540 बच्चों के अभिभावकों के खाते में ही डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी गई है। इसमें आज भी 46 हजार 36 बच्चे के अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं भेजी गई है। जिससे वे जूता, मोजा व ड्रेस से वंचित है।
विभाग के अधिकारियों को कहना है कि आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की त्रुटियों के कारण बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं जा पाई है। विभाग की ओर से 21 हजार 772 बच्चों के दस्तावेजों की त्रुटियों को ठीक करके लखनऊ भेजा गया है ।
जिले के सभी विकास खंडों व नगरी क्षेत्र में पढ़ने वाले परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों को शासन की ओर से पुस्तक उपलब्ध कराई जाती हैं। नौ ब्लॉकों व नगर के विद्यालय में पुस्तक भेज दी गई है लेकिन पांच स्थानों पर अध्यापक पंजिका, विज्ञान किट व आंगनवाड़ी केंद्र पर प्री प्रारंभिक पुस्तक नहीं पहुंची पाई है। इसमें चकिया नौगढ़ नियामताबाद चहनिया, मुगलसराय शामिल है।
इस संबंध में जिला पुस्तक केंद्र प्रभारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बंडल बन गया है। जल्द ही उन केद्रों पर विज्ञान किट, अध्यापक पंजिका व आंगनबाड़ी बच्चों के लिए प्री प्रारंभिक पुस्तक भेज दी जाएगी।
जिला समन्वय बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पुस्तकें भेज दी गई हैं। एक लाख 62 हजार से अधिक बच्चों के अभिभावकों के खाते में जूता, मोजा, ड्रेस की मिलने वाली 1200 धनराशि भी भेजी गई है। अभी 46036 बच्चों के अभिभावकों के खाते में जल्द ही शासन से मिलने वाली धनराशि भेज दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*