जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सब्जी दुकानों और मंडियों में छापामारी, अब खोजा जा रहा है चाइनीज लहसुन

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय केएन त्रिपाठी के निर्देशन में आम जनमानस से अनुरोध किया गया है कि वह किसी भी दशा में चाइनीज लहसुन का प्रयोग ना करें।
 

सरकार के आदेश के बाद जागा विभाग

चाइनीज लहसुन में पेस्टीसाइड की मात्रा बहुत अधिक

चाइनीज लहसुन बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले में चाइनीज लहसुन की जांच पड़ताल के लिए कार्रवाई की जा रही है। जिले में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के द्वारा जारी आदेश के क्रम में जनपद में चाइनीज लहसुन की बिक्री को प्रतिबंधित करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद चंदौली के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Chinese garlic Raids

बताया जा रहा है कि जांच के क्रम में जनपद की विभिन्न मंडियों का खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है। चाइनीज लहसुन में पेस्टीसाइड की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, जो कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया जाता है।

Chinese garlic Raids

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय केएन त्रिपाठी के निर्देशन में आम जनमानस से अनुरोध किया गया है कि वह किसी भी दशा में चाइनीज लहसुन का प्रयोग ना करें। जनपद की मंडियों में कार्यरत सब्जी विक्रेताओं से अपील की जाती है कि वह चाइनीज लहसुन का व्यापार तत्काल प्रभाव से रोक दें। यदि कोई व्यापारी चाइनीज लहसुन बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Chinese garlic Raids

इसके साथ ही साथ आम जनमानस से अनुरोध किया जाता है कि यदि जनपद की किसी मंडी में चीनी लहसुन की बिक्री की जा रही है तो उसकी तत्काल शिकायत एफएसएसएआई के टोल फ्री नंबर पर करें ताकि संबंधित दुकानदार या विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*