जिला चिकित्सालय की सिटी स्कैन मशीन हुई खराब, मेरीजों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, डॉक्टर कर रहे हैं अपनी मनमानी
चंदौली जिले के जिला चिकित्सालय की इस समय व्यवस्था चरमराई है । यहां जहां सिटी स्कैन जांच मशीन खराब है वही डिजिटल प्लेट नहीं होने के कारण एक्सरे जांच कराने वाले मरीजों को भी असुविधा हो रही है।
यही नहीं मरीजों का आरोप है कि अस्पताल के द्वितीय तल पर स्थित कुछ विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक जहां निर्धारित समयावधि से विलंब से आते है वहीं समय से पूर्व निकलने मे भी तत्परता दिखाते है जिससे दूर दराज से आने वाले मरीज परेशान है।
बताते चले कि सौ शय्या युक्त पंडित कमलापति संयुक्त जिला अस्पताल का हाल बेहाल है यहां सिटी स्कैन के लिए लगी मशीन शार्ट सर्किट की वजह से खराब हो गई है। जल्द ही ठीक कर लिए जाने की उम्मीद तो जताई जा रही है लेकिन बेहतर इलाज की आस लगाए जनपद के दूर दराज इलाके सहित बिहार प्रांत से आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद जब सिटी स्कैन की जरुरत पड़ रही है तो अस्पताल में लगे इकलौते सिटी स्कैन मशीन के खराब होने से निराशा ही हाथ लग रही है। जांच के लिए अस्पताल के बाहर निजी जांच सेंटरो मे मरीज को साथ लिए परिजन मारे मारे फिर रहें है।
अस्पताल आने वाले मरीजों सहित उनके स्वजन व्यवस्था को कोसते नहीं थक रहें है। हांलाकि विभाग को मानें तो तकनीकी खामी को दुरुस्त करने के लिए जानकार को सूचित किया गया है जल्द ही मशीन की खराबी को दुरुस्त कर व्यवस्था पूर्वरत सुचारु रुप से संचालन की उम्मीद है। वहीं एक्सरा जांच मे भी डिजिटल प्लेट नहीं है जिससे बेहतर जांच से मरीज वंचित रह जा रहें है।
वही आरोप है कि अस्पताल के द्वितीय तल पर नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र परिक्षण केन्द्र, होमियोपैथी, डेन्टल विभाग, नाक कान गला रोग से संबंधित चिकित्सक भी ड्यूटी मे लापरवाही कर रहें है। निर्धारित समय से लेट आना व जल्दी जाना उनके आदत मे शुमार हो गया है।
मरीजों का कहना है कि अस्पताल में लगे सी सी कैमरों को यदि जिम्मेदार अधिकारी खंगाले तो चिकित्सकों के आने जाने के समय सारिणी का बखूबी पता चल जाएगा। वहीं उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था मे सुधार की मांग की गयी है।
इस संबंध में सीएमएस डा. उर्मिला सिंह का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से सिटी स्कैन मशीन में खराबी आयी है जल्द ही ठीक हो जायेगा, वहीं डिजिटल प्लेट भी जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*