जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी दो सुपरफास्ट क्लोन ट्रेनें, जानिए कहां से खुलेगी कौन सी ट्रेन

पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में छह दिन) पटना से 14 से 30 जून तक बृहस्पतिवार को छोड़कर रोज चलाई जाएगी।
 

पटना और गया से स्पेशल ट्रेनों का संचालन

बढ़ती भीड़ को देखकर रेल प्रशासन की तैयारी

14 से 30 जून तक चलाने का है प्लान

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे दो सुपरफास्ट क्लोन ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें पटना से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार के लिए चलाई जाएंगी।

आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में छह दिन) पटना से 14 से 30 जून तक बृहस्पतिवार को छोड़कर रोज चलाई जाएगी। यह ट्रेन 20:10 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 15 जून से एक जुलाई तक शुक्रवार को छोड़कर रोज नई दिल्ली से 13:20 बजे चलकर कर अगले दिन 7.00 | बजे पटना पहुंचेगी।

बताते चलें कि गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस 14 से 30 जून तक शनिवार को छोड़कर रोज गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 7:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 15 जून से 1 जुलाई तक रविवार को छोड़कर बाकी छह दिन आनंद विहार से 8:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00:30 बजे गया पहुंचेगी।

 वहीं शुक्रवार को पटना से नई दिल्ली के लिए वन वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 21:30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन 15:00 बजे नई  दिल्ली पहुंचेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*