चंदौली जिले के गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी, जल्द ही 1009 लोगों को मिलेंगे CM आवास
चंदौली के गरीब परिवारों के लिए अच्छी खबर
1009 आवास की शासन ने दी स्वीकृति
जल्द भेजी जाएगी खाते में आवास की प्रथम किस्त
चंदौली जिले में गरीब परिवारों के लिए अच्छी खबर है। उनका घर भी अब पक्का होगा। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जनपद में 1009 आवास की शासन ने स्वीकृति दे दी गई है। ग्राम्य विकास विभाग ने पात्र लाभार्थियों का चयन कर पंजीकरण कर लिया है। अब उनके बैंक खाते में आवास की प्रथम किस्त भेजी जाएगी।
आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को आवास मुहैया कराया जाएगा। योजना के तहत सरकार ग्रामीण इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर, मुसहर, वनटांगिया, जेई और एईएस से प्रभावितों को छत मुहैया कराती है। जिनके पास अपना आवास न हो, उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा। आवास योजना के तहत लाभार्थियों को तीन किस्तों में एक लाख 20 हजार रुपये आवास निर्माण के लिए दिए जाते हैं। इनमें प्रथम किस्त 40 हजार रुपये, द्वितीय किस्त 70 हजार रुपये और आवास निर्माण का लगभग पूरा काम होने पर 10 हजार रुपये लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।
विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के तहत पात्रता श्रेणी में आने वालों को ही योजना का लाभ मिलेगा। प्राकृतिक आपदा और कालाजार पीड़ित, वन टांगिया, मुसहर, जेई व एईएस प्रभावित, कुष्ठ रोगी, सहरिया, कोल, थारू, नट एससी, लोहार, दिव्यांगजन, बोक्सा जनजाति व पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला को पात्रता श्रेणी में रखा गया है।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से जनपद को मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है। पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन पूर्व में ही कर शासन को भेजा गया था। पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में आवास की प्रथम किस्त भेजी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*