मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 150 जोड़ों का विवाह, सकलडीहा में सर्वाधिक 37 जोड़ों का होगा विवाह
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सिंह की तैयारी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्लान
जानिए किन-किन ब्लॉकों में होगा सामूहिक विवाह
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के लिए 14 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए जनपद के 7 विकास खंडों में आयोजन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत कुल 150 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाना है।
जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शहाबगंज विकासखंड परिसर में 16, धानापुर एवं चहनिया विकासखंड के लिए धानापुर विकासखंड परिसर में 16, चकिया एवं नौगढ़ विकासखंड के लोगों का सामूहिक विवाह चकिया विकासखंड परिसर में 17, बरहनी विकासखंड परिसर में 10, सकलडीहा विकासखंड परिसर में 37, नियामताबाद विकासखंड में 19 और सदर विकासखंड में 35 जोड़ों का सामूहिक विवाह होना है।
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी जोड़ों का वेरिफिकेशन कर लिया गया है और 14 दिसंबर को साथ विकासखंडों में जनपद भर के सभी पात्र लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






